रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में आग: 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, लाखों का सामान जलकर राख

Rewari Fire News
X
रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में आग।
Rewari Fire News: रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है। आग लगने की पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rewari Fire News: रेवाड़ी में आज 18 मार्च यानी मंगलवार को कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस समेत मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई। ताकि आग पर समय रहते काबू पाया जा सके। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद

पूरा मामला रेवाड़ी के धारूहेड़ा का है। धारूहेड़ा में कूलर बनाने वाली एमपीपीएल कंपनी में आज सुबह भयंकर आग लग गई। एमपीपीएल कंपनी में कूलर, मशीनों के स्पेयर पार्ट्स बनाए जाते हैं। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस समेत आग बुझाने के लिए रेवाड़ी, बवाल, धारूहेड़ा और भिवानी से मौके पर 10 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

Also Read: गुरुग्राम में हाईवे पर एक्सीडेंट, श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत और 6 घायल

लाखों रुपए का हुआ नुकसान

पुलिस पूछताछ में कंपनी के संचालक ने बताया कि रोजाना की तरह वो काम खत्म कर रात को घर लौट गया था। अचानक कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें फोन करके घटना के बारे में बताया। कर्मचारी ने बताया कि कंपनी में आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि आग लगने से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।

Also Read: सोनीपत के बांगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, पेंट फैक्ट्री समेत 4 फैक्ट्रियों में करोड़ों का नुकसान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story