त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए सुविधा: रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर बढ़ाई डिब्बों की संख्या

Express train passing through Rewari Junction.
X
रेवाड़ी जंक्शन से गुजरती एक्सप्रेस ट्रेन। 
हरियाणा में त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे की तरफ से सात जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई तौर पर संख्या बढ़ाई गई है।

रेवाड़ी: रेलवे की ओर से आगामी त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 8 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा दिल्ली सराय से 10 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

गाड़ी संख्या 20473/20474 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 8 से 31 अक्टूबर तक तथा उदयपुर सिटी से 9 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 14807/14808 जोधपुर-दादर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 8 से 29 अक्टूबर तक एवं दादर से 9 से 30 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 10 से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 11 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा बढ़ाया गया है।

इन गाड़ियों में बढ़ाई अस्थाई डिब्बे

गाड़ी संख्या 20485/20486 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 10 से 31 अक्टूबर तक एवं साबरमती से 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 20492/20491 साबरमती- जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 10 से 31 अक्टूबर तक एवं जैसलमेर से 11 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा तथा गाड़ी संख्या 04805/04806 भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक एवं ओखा से 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story