2 दिन बाद होगी निकाय चुनाव की मतगणना: पानीपत में EVM की कड़ी सुरक्षा, जिला पुलिस के साथ तैनात रहेंगे HAP जवान

Tight security for EVMs in Panipat
X
पानीपत में ईवीएम को लेकर कड़ी सुरक्षा।
Panipat News: 12 मार्च को हरियाणा निकाय चुनाव की मतगणना की जाएगी। वहीं, पानीपत में बीते दिन मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है, जिसके बाद ईवीएम को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है।

Panipat Nikay Chunav: पानीपत नगर निगम का चुनाव बीते रविवार को खत्म हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पानीपत के सभी 29 वार्डों में कुल 52.6 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इसके बाद ईवीएम को पूरी तरह से सील कर दिया गया और अधिकारियों के अलावा किसी को उसके पास जाने की अनुमति नहीं है। बता दें कि निगम में कुल 4 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटर हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ 2 लाख 14 हजार 565 लोगों ने ही वोट किया। आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल पिछले दो बार के चुनावों से काफी मतदान हुआ है।

ईवीएम के लिए 2 लेयर की सुरक्षा

मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा के लिए 2 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सबसे पहले ईवीएम मशीन को स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया है। बता दें कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए आर्य कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्टॉन्ग रूम बनाया गया है। इस स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, इस बारे में एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष तरह का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती होने तक ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम को 2 लेयर की सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

पहली लेयर में एचएपी यानी हरियाणा आर्म्ड पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं दूसरी लेयर में जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। बता दें कि ये जवान 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा के लिए निगरानी करेंगे। इसके अलावा एसपी ने बताया कि डीएसपी शहर राजबीर सिंह को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास के इलाकों में पुलिस को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

12 मार्च को आएंगे निकाय चुनाव के नतीजे

12 मार्च को हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। 2 मार्च को हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान करवाए गए थे। हालांकि पानीपत में चुनाव 9 मार्च को करवाए गए। इस चुनाव में बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगाया है, वहीं, कांग्रेस उतनी ज्यादा एक्टिव नहीं दिखी है। पानीपत निकाय चुनाव से पहले सीएम सैनी खुद यहां पर चुनाव प्रचार करने आए थे, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा नेता अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने नहीं आया। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। हालांकि काउंटिंग के दिन स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी ने कहां पर बाजी मारी है।

ये भी पढ़ें: पानीपत नगर निगम की वोटिंग खत्म, 12 मार्च को आएगा रिजल्ट, BJP-निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों ने किया हंगामा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story