Panipat MC Elections: पानीपत नगर निगम की वोटिंग खत्म, 12 मार्च को आएगा रिजल्ट, BJP-निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों ने किया हंगामा

Voter list of Panipat Corporation will be released today
X
पानीपत निगम की वोटर लिस्ट आज जारी होगी।
Panipat MC Elections Voting: पानीपत नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, पार्षद उम्मीदवार के कुल 103 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Panipat MC Elections Voting: पानीपत में चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है। शाम 6 बजे के बाद अब सिर्फ पहले से लाइन में खड़े लोग ही वोट कर पाएंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 6 बजे तक कुल 50.1 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि 12 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। पानीपत नगर निगम में मेयर पद के लिए कुल 4 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि पार्षद पद के लिए 26 वार्डों से कुल 103 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए कुल 365 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 40 बूथ संवेदनशील और 14 अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं।

बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े

नगर निगम की वोटिंग के लिए पुराने बस स्टैंड के पास बनाए गए बूथ में हंगामा हो गया। वहां पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्‌ढा के घुसने से विवाद हो गया। बता दें कि बूथ में पार्षद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार अंजलि शर्मा और बीजेपी उम्मीदवार पंकज के समर्थक आपस में भिड़ गए।

बोगस वोट डालते पकड़ा गया युवक

पानीपत में वोटिगं के दौरान फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर-24 के जेके स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर-324 और 325 पर बोगस वोट डालते युवक को पकड़ा गया है।

वहीं, बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग और नगर निगम ने वोटर लिस्ट के लिए 12 सितंबर 2024 तक का डाटा लिया है। ऐसे में वे लोग वोट नहीं दे पाएंगे, जिनका वोट 12 सितंबर 2024 के बाद बनाया गया है।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान

पानीपत में निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सविता गर्ग ने भी मतदान किया है। बता दें कि शाम को 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 4 बजे तक कुल 44.2 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। हालांकि अभी वोटिंग के लिए 2 घंटे का समय बचा हुआ है।

पुलिस ने दुकानदारों को हिरासत में लिया

पानीपत में चुनाव को लेकर डीसी की रोक के बावजूद इंसार और चौड़ा बाजार समेत कई मार्केट खुली रहीं। इसके बाद पुलिस को टीम के साथ मैदान में उतरना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद नहीं कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

बीजेपी नेता नीतिसेन भाटिया ने डाला वोट

इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया ने भी अपने बेटे नवीन के साथ मतदान किया। बता दें कि नीतिसेन भाटिया प्रधानमंत्री के करीबी रहे हैं।

बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने डाला वोट

बीजेपी की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी ने अपने परिवार के साथ वोट किया। उन्होंने कहा कि सुबह से मतदान करने वाले लोग लाइनों में लगे हुए हैं। मतदान करने वाले बुजुर्गों के लिए अलग लाइन लगाई गई हैं। साथ ही ज्यादा देर खड़े रहने में परेशानी का सामने करने वाली महिलाओं के लिए भी अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। कोमल सैनी ने विश्वास जताते हुए कहा कि पानीपत में अन्य जगहों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग होगी। बता दें कि दोपहर 1 बजे तक 22.4 फीसदी से ज्यादा मतदान किया जा चुका है।

रोक के बाद बाजारों में लगी दुकानें

पानीपत में चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान कानून उल्लंघन का मामला सामने आया है। जिले के इंसार बाजार और चौड़ा बाजार में कई दुकानें खुली पाई गईं। बता दें कि प्रशासन की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि 9 मार्च को होने वाले निगम चुनाव को देखते हुए शहरी क्षेत्र के सभी उद्योग, फैक्ट्री, मॉल, सिनेमा हॉल और दुकानें बंद रहेंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें। हालांकि इसके बावजूद भी वोटिंग के दौरान दुकानें खोली गईं।

2 बूथों पर हुई ईवीएम खराब

मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों से ईवीएम में खराबी की घटना सामने आ रही है। वोटिंग शुरू होने के बाद 256 नंबर बूथ पर मेयर के लिए वोटिंग वाली ईवीएम खराब हो गई। इसकी वजह से लोग काफी नाराज हो गए और अपने घर वापस जाने लगे। इसके अलावा बूथ नंबर-242 में भी ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग रुकी हुई है।

मतदान से पहले बूथ पर ईवीएम खराब

पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले ही ईवीएम खराब होने की घटना सामने आई है। वार्ड नंबर-14 के बूथ नंबर 183 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई, जिसकी वजह से मतदान रोकना पड़ा। इसके चलते वोटरों काफी देर तक इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह बूथ स्वास्तिक स्कूल में बनाया गया है।

मेयर पद के लिए मैदान में 4 प्रत्याशी

नगर निगम में मेयर पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीजेपी की ओर से कोमल सैनी मेयर का चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने उनके सामने सविता गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी मेयर पद के लिए प्रीतपाल खेड़ा को मैदान में उतारा है। इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार केवल सिंह मेयर पद का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि मेयर चुनाव के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। बता दें कि आज वोटिंग खत्म होने के बाद 12 मार्च को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे।

ये भी पढ़ें: Panipat MC Election: निगम चुनाव में कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार का अनोखा प्रचार, वार्ड में नंगे पैर जाकर मांग रहा वोट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story