पानीपत में फर्जी ट्रेडिंग एप से ठगी: व्यापारी बन 23 लाख रुपए का लगाया चूना, बहन और पिता का अकाउंट भी कर दिया खाली

Cyber Fraud
X
साइबर क्राइम।
हरियाणा के पानीपत में एक युवक के साथ 23 लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड हो गया। उसने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है।

Panipat Cyber Fraud: हरियाणा के पानीपत शहर में सौरभ नामक युवक को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया। जालसाजों ने फर्जी व्यापारी बनकर उससे फर्जी ट्रेडिंग ऐप पर कुल 23 लाख 10 हजार रुपये का एंवेस्टमेंट कराया। मोटे मुनाफे के लालच में युवक ने अपने खाते के साथ-साथ अपनी बहन और पिता का खाते के रुपए भी ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

ये भी पढ़ें: सत्ता में आने पर दिल्ली में देगी 400 यूनिट तक फ्री बिजली

जानकारी के मुताबिक, सौरभ नाम के युवक ने साइबर थाने में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह विकास नगर तहसील कैंप का रहने वाला है। उसने फोन में एक विज्ञापन देखा था और वहां पर उसे एक लिंक मिला। लिंक से वो प्ले स्टोर ऐप पर पहुंचा। वहां पर उसने एक ऐप इंस्टॉल किया। इसके बाद 03 नवंबर को उसके पास एक व्हॉट्सएप कॉल आई। उस कॉल में उसे ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा: बेटा ही निकला मां, बाप और बहन का कातिल

फ्रॉड ट्रेडिंग ऐप के जरिए कराया निवेश

युवक को ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया गया, जिसमें वो फंस गया। उसने ट्रेडिंग एप के जरिए आरोपियों द्वारा बताए गए तरीके से इंवेस्ट करने के लिए दिए गए खातों में 5 लाख 10 हजार रुपए लगा दिए। इसके बाद ठगों ने दिखाया कि उसे प्रॉफिट हो रहा है। उनके कहने पर युवक ने और 6 लाख रुपए इंवेस्ट किए। इसके बाद धीरे-धीरे वो इंवेस्ट करता रहा और ये राशि 23 लाख 10 हजार रुपए पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार उसके ऐप के खाते में उसे फ्रॉफिट दिखा रहे थे। बाद में आरोपियों ने युवक को 32 लाख रुपए निवेश करने के लिए कहा, तब उसे शक हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है। तब उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से केबल चोरी: आज देरी से चल रही Delhi Metro, रात के समय चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story