Haryana Road Accident: पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 नाबालिग समेत 4 की मौत

4 killed in horrific road accident in Panchkula
X
पंचकूला में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत।
Road Accident: रविवार सुबह 5 बजे के करीब भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Panchkula Road Accident: हरियाणा में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बाईपास पर आज सुबह सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, परवाणु की ओर से आ रही कार पंचकूला की तरफ जा रही थी। रास्ते में कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंचते ही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई।

यह टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक युवक का शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में से 3 पंचकूला और एक मोहाली का रहने वाला था, जिसमें से 2 युवक नाबालिग थे।

मृतकों की हुई पहचान

यह हादसा रविवार सुबह 5 बजे हुआ, जिसमें चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पहचान पंचकूला निवासी अध्यान बंसल (17), वैभव यादव (16), चिराग मलिक और मोहाली निवासी मोहम्मद अदीप के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर सड़क किनारे पंजाब नंबर का एक ट्रक खड़ा था। तभी कार तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक में जाकर घुस गई। इस हादसे में कार में एक युवक फंसा रह गया, जिसको पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और रूफ भी टूट गया। इसके अलावा एक युवक टक्कर के बाद 10 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस को भी बुलाया गया और चारों युवकों के शव को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, जिससे हादसे के सही कारणों का पता चल सके। उधर, मृतक के परिवारों में हादसे की सूचना के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में फर्जी IPS अफसर गिरफ्तार: अश्लील वीडियो का डर दिखाकर 20 लाख रुपये ठगे, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story