Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुए भिवानी के 2 दोस्त, एक की पत्नी है 5 महीने की प्रग्नेंट, दूसरा करता था मजदूरी

Road accident in Bhiwani
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana Road Accident: शुक्रवार देर रात भिवानी में एक सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। वे दोनों ही शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे।

Haryana Road Accident: हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। प्रदेश के भिवानी में शादी समारोह से लौट रहे 2 दोस्तों की एक साथ मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मृतकों की पहचान भिवानी के नेहरू कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सोमबीर और रेलवे स्टेशन लाइन पार निवासी 35 वर्षीय मैनपाल के रूप में हुई है। बता दें कि यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ है।

भिवानी के बावड़ी गेट पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, 20 फरवरी को सोमबीर और मैनपाल साथ में बाइक से अपने किसी जानकार के यहां पर शादी में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वे दोनों घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान भिवानी के बावड़ी गेट के पास पहुंचने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सोमबीर और मैनपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से भिवानी के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मैनपाल की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई पहुंचने से पहले ही मैनपाल ने भी दम तोड़ दिया।

सोमबीर की हुई थी शादी

सोमबीर के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सेक्टर-13 में हेयर ड्रेसर का काम करता था। करीब सवा साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी पत्नी 4-5 महीने की गर्भवती है। हालांकि घर में खुशी का माहौल आने से पहले ही दुर्घटना हो गई। वहीं, दूसरी ओर मैनपाल की शादी नहीं हुई थी और वह मजदूरी का काम करता था। सोमबीर के रिश्तेदार सुरेश ने कहा कि दोनों परिवार गरीब है। जिसके चलते उन्होंने प्रशासन दोनों परिवारों के लिए आर्थिक मदद की मांग की है।

इस हादसे पर जैन चौक पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई नरेश ने बताया कि उन्हें बावड़ी गेट पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मृतक सोमबीर के भाई दीपक के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: Police Encounter: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, गिरफ्त में रोहतक के 2 क्रिमिनल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story