Nuh News: हरियाणा के 7वीं कक्षा के छात्र ने किया बड़ा कारनामा, आरआईएमसी देहरादून में हुआ सेलेक्शन

Haryana student Shubham selected in RIMC
X
हरियाणा के छात्र शुभम का आरआईएमसी में सेलेक्शन।
Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले के 7वीं कक्षा के छात्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नूंह जिले के शुभम ने देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में सेलेक्शन हासिल किया है।

Haryana News: हरियाणा के युवा अक्सर खेल प्रतियोगिताओं में आगे होते हैं। वहीं, नूंह जिले के एक सातवीं कक्षा के बच्चे ने इतिहास रच दिया है। पुलिस लाइन नूंह में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल छात्र शुभम का सेलेक्शन देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में हुआ है। बता दें कि शुभम की माता जगवंती नूंह एसपी ऑफिस में काम करती है।

इसके बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुभम के माता-पिता और अध्यापक पिछले 2 साल से शुभम को इस परीक्षा की तैयारी करवा रहे थे। ऐसे में उनकी मेहनत सफल हुई और जून 2024 में हुई परीक्षा में शुभम ने आल इंडिया में 19वां रैंक हासिल किया।

एक परीक्षा में हरियाणा से केवल एक छात्र का चयन

नूंह जिले के एसपी विजय प्रताप ने शुभम की इस उपलब्धि के लिए उसके माता–पिता, स्कूल के अध्यापकों और प्रिंसिपल को बधाई दी। उन्होंने बताया कि देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में एक परीक्षा में पूरे हरियाणा से केवल एक ही छात्र का सेलेक्शन होता है। साथ ही एसपी ने स्कूल के प्रिंसिपल को प्रेरित भी किया, जिससे कि आने वाले समय में शुभम जैसे अन्य छात्रों की प्रतिभाओं को निखारा जा सके।

स्कूल मैनेजर ने दी बधाई

शुभम की खास उपलब्धि को लेकर सभी लोग बधाई दे रहे हैं। स्कूल की मैनेजर अपर्णा एरी ने भी शुभम के माता-पिता स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी प्रतिभा वाले छात्र सामने आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नूंह जिले के अभिभावकों को स्कूल की शिक्षा के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहरों में नहीं भेजना पड़ेगा। बता दें कि नूंह जिला शिक्षा के तौर पर प्रदेश के पिछड़े जिलों में गिना जाता है।

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी का आलम : चपरासी बनने के लिए बीटेक और एमए पास भी लाइन में लगे, 13 पद के लिए आए 8 हजार आवेदन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story