बहादुरगढ़ में डूबा युवक: नहाने के लिए नहर में उतरा, पानी के तेज बहाव में बहा, गोताखोरों ने निकाला शव 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
बहादुरगढ़ में एनसीआर माइनर में नहाने उतरे किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से किशोर का शव माइनर से बरामद किया।

Bahadurgarh: रोहद के निकट एनसीआर माइनर में नहाने उतरे किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू की। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार सुबह किशोर का शव माइनर से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। साथ ही परिजनों के ब्यान पर मामले में कार्रवाई की गई।

नहर में नहाने के लिए उतरा था किशोर

मृतक की पहचान करीब 14 वर्षीय वरुण के रूप में हुई। दरअसल, खेड़ी सांपला का निवासी शंकर अपने परिवार के साथ मांडोठी में जा रहा था। मांडोठी और रोहद के बीच वे एनसीआर माइनर पर ठहर गए। चर्चा है कि वहां कुछ लोग नहर में नहा रहे थे तो वरुण भी नहाने के लिए नहर में उतर गया। इस दौरान शंकर का 14 वर्षीय बेटा वरुण पानी के बहाव के साथ आगे चला गया। उसे परिवार के लोग बचाने लगे तो वे भी खतरे में आ गए। नजदीक मौजूद दो ट्रक चालकों ने उनकी मदद की, लेकिन वरुण को निकालने में नाकामयाब रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। कई घंटे बाद भी पानी से वरुण बरामद नहीं हो पाया।

गोताखोरों की टीम ने नहर से निकाला शव

पुलिस ने सोमवार सुबह गोताखोर टीम बुलाई। गोताखोरों ने गहन तलाश की तो कुछ दूरी पर वरुण का शव बरामद हुआ। शव देखते ही परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि एनसीआर माइनर की गहराई अधिक और पानी का बहाव भी तेज रहता है। हर साल इस माइनर में डूबने से काफी जानें चली जाती हैं। इस सीजन में भी कई शव माइनर से बरामद हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा इस माइनर पर नहाने की रोक लगाई गई है लेकिन लोग नहीं मान रहे। माइनर पर सख्ती बरतने की जरूरत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story