Yamunanagar Murder: पत्थर से सिर व मुंह पर वार कर फैक्टरी चौकीदार की हत्या

File photo of deceased watchman Rahul
X
मृतक चौकीदार राहुल का फाइल फोटो। 
हरियाणा के यमुनानगर में फैक्टरी में चौकीदार की नौकरी करने वाले युवक की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Yamunanagar : गांव बाड़ी माजरा गधौली माजरी में अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर व मुंह पर वार कर फैक्टरी चौकीदार बिहार के गांव सन्ना पट्टी निवासी राहुल की हत्या कर दी। चौकीदार का शव फैक्टरी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर पड़ा था। राहुल तीन माह पहले ही फैक्टरी में चौकीदारी के काम पर लगा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

राधे वुड्स नामक फैक्टरी में करता था चौकीदार की नौकरी

जानकारी अनुसार फैक्टरी मालिक श्रीनगर कॉलोनी जगाधरी निवासी कमल किशोर लूथरा ने बताया कि गधौली माजरी गांव में उसकी राधे वुड्स के नाम से फैक्टरी है। उसके पास बिहार के गांव सन्ना पट्टी निवासी रूपक चौकीदार के पद पर नौकरी करता था। करीब तीन माह पहले रूपक अपने भाई राहुल को उसके पास छोड़कर बिहार चला गया था। अब राहुल फैक्टरी में रात्रि के समय चौकीदारी का काम करता था। 25 मार्च को होली पर्व के मौके पर फैक्टरी की छुट्टी होने पर राहुल अपने दोस्तों के साथ होली का त्यौहार मनाने के लिए बाहर कहीं चला गया। रात को जब वह नहीं आया तो उसने छिलाई ठेकेदार नागेश को फोन करके राहुल के बारे में पूछा। नागेश ने बताया कि राहुल फैक्टरी में नहीं आया है।

सड़क किनारे खून में लथपथ पड़ा मिला युवक की शव

कमल किशोर ने बताया कि नागेश का उसके पास फोन आया कि राहुल का शव फैक्टरी के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। उसके मुंह व सिर से खून निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और देखा कि शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर पड़ा है। उसने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल स्थित शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story