3 महीने के लिए कैंसिल हुई महिला स्पेशल ट्रेन को लेकर आया बड़ा फैसला, सफर करना हुआ और आसान

Women special train canceled for 3 months between Delhi-Panipat will start again
X
दिल्ली-पानीपत के बीच 3 महीने के लिए रद्द हुई महिला स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू होगी
3 माह के लिए दिल्ली-पानीपत के बीच चलने वाली महिला स्पेशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला बदल दिया गया है। और साथ ही इसमें अतिरिक्त कोच भी जोड़ने का फैसला किया गया है।

सर्दियों का मौसम आ गया है, जिसके बाद जहां एक तरफ कोहरे के कारण विमानों के आवागमन में देरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की रफ्तार भी काफी धीमी पड़ गई है। जिससे लोगों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे को देखते हुए किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

3 महीने के लिए महिला स्पेशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला बदला

कुछ दिनों पहले 3 महीने के लिए महिला स्पेशल ट्रेन को कर दिया गया था, जो कि दिल्ली-पानीपत के बीच चलती है। जिसके बाद यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए 4 दिन बाद ही रेलवे ने महिला स्पेशल ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैलता किया। दरअसल आपको बता दें कि कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार काफी अधिक असर पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए कुछ दिनें पहले रेलवे ने ट्रेनों की छंटनी करते हुए 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल कर दिया था। सर्दी के मौसम में कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 24 नवंबर को विभिन्न मार्गों पर सेवा दे रहे 6 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसमें दिल्ली से पानीपत के बीच परिचालन करने वाली 4 जोड़ी ट्रेनें शामिल थीं।

महिला स्पेशल ट्रेन में बढ़ाई गई कोच की संख्या

पानीपत से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली महिला स्पेशल ट्रेन (04963/64) में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ दी गई है। जिससे अब इस महिला स्पेशल ट्रेन में पुरुष यात्री भी सफर कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक महिला स्पेशल ट्रेन में पहले केवल 6 कोच थे लेकिन अब इसमें अतिरिक्त 6 कोच जोड़कर 12 कोच कर बना दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस ट्रेन में महिलाओं के लिए 3 कोच आरक्षित हैं जबकि अन्य कोच में कोई भी यात्री सफर कर सकता है। यह महिला स्पेशल ट्रेन सप्ताह के 5 दिन (शनिवार और रविवार को छोड़कर) सोनीपत से दिल्ली के बीच अपनी सेवा प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: सास ने PUBG खेलने से मना किया तो घर छोड़ गई बहू, पति बोला- मामूली से कहासुनी हुई थी, फोन भी ले गई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story