दिवाली पर रील बनाने का चस्का: चलती गाड़ी की छत पर स्काई शॉट चलाने का वीडियो वायरल, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने दी चेतावनी

Social Media Reel
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
अपनी जान की परवाह किए बिना रील बनाने का जुनून इस कदर बढ़ गया है कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को इसके खिलाफ चेतावनी देनी पड़ गई। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

दिवाली के त्योहार पर लोग जमकर पटाखे जलाते हैं, लेकिन इस बार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने दिवाली के जश्न को खतरनाक तरीके से मनाया। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी स्कॉर्पियो एन गाड़ी की छत पर खड़े होकर स्काई शॉट चला रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्रकार अमित पांडे द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस भी टैग है।

ट्रैफिक पुलिस ने दी कार्रवाई की सलाह, हेल्पलाइन पर कॉल करने की अपील

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, "जानकारी के लिए धन्यवाद। फील्ड स्टाफ मौके पर अस्थायी वाहनों पर मुकदमा चला सकता है। इस प्रकार की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन 1073 और पीसीआर 112 पर कॉल करें।"

जान जोखिम में डालकर बना रहें रील

आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपनी वीडियो को वायरल करने के लिए अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं पुलिस ने लोगों को ऐसे खतरनाक स्टंट करने से आगाह किया है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के स्टंट न केवल जानलेवा होते हैं बल्कि कानूनन भी अपराध हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाएं और किसी भी तरह के खतरनाक स्टंट से बचें।

इसे भी पढ़ें: बिन्नू रानी की तरह वायरल हो जाएगी आपकी भी इंस्टाग्राम रील, बस फॉलो करने होंगे ये 4 आसान ट्रिक्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story