जुड़वा नवजात की मौत: छाती और पेट से जुड़ी बच्चियों के दिल की धड़कन थी एक, 48 घंटे बाद मां के हाथों में तोड़ा दम

Twins Newborns died in Ambala
X
अंबाला में जुड़वा नवजात की मौत।
Twins New borns died in Ambalaअंबाला में एक महिला ने नार्मल डिलीवरी से जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया, जिनका छाती और पेट जुड़ा हुआ था। लेकिन दोनों बच्चियां 48 घंटों बाद जिंदगी से हार गई।

Twins New Born died in Ambala: अंबाला में एक महिला शकुंतला की नार्मल डिलीवरी हुई और उसने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया, जिनका छाती और पेट के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ था। उनके जन्म से पहले अल्ट्रासाउंड से पता चला था कि दोनों की दिल की धड़कन एक ही है। जन्म के 48 घंटे के बाद दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात 2 बजे ने अपनी आखिरी सांस ली थी और मां की गोद में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

शुक्रवार को दोनों के जन्म के बाद परिजन बच्चियों को चंडीगढ़ पीजीआई ले जाने की जगह अपने घर ले आए थे और बच्चियों का नाम लक्ष्मी रखा था। परिजन दिन-रात बच्चियों देखभाल कर रहे थे और उन्हें ड्रापर के जरिए ही दूध पिला रहे थे। आज रविवार सुबह 10:20 मिनट पर पिता चुनचुन ने हुड्डा सेक्टर-34 के पास टांगरी नदी के पास बने श्मशान घाट में दोनों बच्चियों के शव को दफना दिया।

डॉक्टरों ने कही इलाज न होने की बात

दरअसल, वीरवार देर रात को प्रसव पीड़ा के बाद शकुंतला को सेक्टर-34 हुड्डा से छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले अल्ट्रासाउंड से पता चला था कि दोनों में एक ही दिल धड़क रहा है। जिसके बाद नार्मल डिलीवरी से जुड़वा बच्चियों का जन्मी हुआ। जन्म के कुछ देर बाद दोनों बच्चियों को रात में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था, लेकिन वहां इलाज न होने की बात कहकर वापस अंबाला के छावनी नागरिक अस्पताल भेज दिया गया था।

Also Read: रोहतक में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, रिश्तेदार के घर आया था युवक, युवती को काम के बहाने बुलाकर की दरिंदगी

शुक्रवार को जब डॉक्टरों ने दोबारा बच्चियों का चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया तो परिजन हारकर दोनों बच्चियों को घर ले आए थे। जिसके बाद दोनों अपनी जिंदगी से हार गई और उनकी मौत हो गई। माता-पिता जिसके लिए दिन रात लंबी उम्र की कामना कर रहे थे, उसे ही अपने हाथों से उन्हें दफनाना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story