Logo
Teacher Damaged Student Eye: हरियाणा के पानीपत में एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की छात्रा की आंख फोड़ दी। खून बहने से आंख में इंफेक्शन फैल गया, जिस वजह से डॉक्टर भी उसका इलाज नहीं कर पाए।

Teacher Damaged Student Eye: शिक्षक जो अपने विद्यार्थियों के जीवन में रोशनी भरते हैं, उसी ने एक छात्रा की आंखों की रोशनी ही छीन ली। पानीपत में एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की छात्रा की आंख फोड़ दी। बताया जा रहा है कि महिला टीचर ने उस मासूम बच्ची के इतने जोर से कॉपी मारी की उसके आखों से खून निकलने लगा। खून बहने से आंख में इन्फेक्शन फैल गया और इसके बाद दिखना बंद हो गया।

एक महीने से भी अधिक समय बच्ची के इलाज में लग गया। इसके बाद अब जाकर परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने उनके शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

छात्रा दादा ने दी पुलिस में शिकायत

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में छात्रा दादा रामदीन ने बताया कि वह गांधी कॉलोनी, समालखा का रहने वाले हैं। उनकी 5 साल की पोती प्रीति कॉलोनी के ही एक स्कूल में पढ़ती है। इसी साल मार्च में उसका एडमिशन करवाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रवीन नाम की एक टीचर भी पढ़ाती है। स्कूल के बाद प्रीति उसी से ट्यूशन भी लेती थी। प्रीति के अलावा उसकी 7 साल की बड़ी बहन भी उसी टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। 5 अप्रैल को दोनों बहनें ट्यूशन पढ़ने गई थीं। वहां टीचर प्रवीन ने गुस्से में प्रीति की आंख पर कॉपी मार दी।

डॉक्टर नहीं कर पाए उसके आंखों का इलाज

रामदीन का कहना है कि टीचर की कॉपी लगने से प्रीति की आंख लहूलुहान हो गई। इसके बाद आंख से खून निकलते देखा तो टीचर ने आंख वहीं धुलवा दी, लेकिन बच्ची को आखों में बहुत दर्द हो रहा था और वह कराह रही थी। जब वह घर आई तो उसने घरवालो को पूरी बात बताई। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने आंख में इन्फेक्शन बताया और आंख खराब होने की बात कही।

यह सुनकर परिजन बच्ची को रोहतक पीजीआई ले गए, जहां कुछ दिन इलाज के दौरान आंख ठीक न होने की वजह से बच्ची को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स के भी डॉक्टर बच्ची के आंख को नहीं बचा पाए।  

Also Read: तोशाम क्षेत्र में रिश्ते हुए तार-तार, सौतेले पिता ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने करवाया मामला दर्ज

अभी नहीं की गई कोई कार्रवाई

वहीं, इस मामले को लेकर जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र का कहना है कि यह केस 23 मई की देर रात दर्ज किया गया था। वह अभी इलेक्शन ड्यूटी पर चल रहे हैं। फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

5379487