फतेहाबाद-चण्डीगढ़ रोड पर दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई कार, छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान सहित 3 की मौत

Car collided with a tree near Jhalniya village of Fatehabad.
X
फतेहाबाद के गांव झलनियां के पास पेड़ से टकराई कार।
फतेहाबाद में हुए सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान, उसकी दादी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में बीएसएफ जवान, उसकी दादी व अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Fatehabad: फतेहाबाद-चण्डीगढ़ रोड पर गांव झलनियां के पास सोमवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान, उसकी दादी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में बीएसएफ जवान व उसकी दादी ने फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि तीसरे व्यक्ति को हिसार रेफर किया गया और बाद में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक बीएसएफ जवान छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार

मिली जानकारी अनुसार गांव भूथन कलां निवासी 31 वर्षीय सोनू बीएसएफ में तैनात है और इन दिनों उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के उड़ी में थी। पिछले हफ्ते ही वह छुट्टी लेकर गांव आया था। सोमवार दोपहर को वह कार में सवार होकर अपनी दादी के साथ किसी काम से फतेहाबाद आ रहा था। रास्ते में गांव के ही एक बुजुर्ग रामचंद्र ने भी कार में लिफ्ट ले ली। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे झलनिया गांव के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी।

अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

सड़क हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बीएसएफ के जवान सोनू और उसकी दादी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग रामचंद्र को हिसार रेफर कर दिया गया। इसके बाद बुजुर्ग को हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story