रेवाड़ी में कच्छा गिरोह का आतंक: चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग परेशान, सीसीटीवी फुटेज देख सहमे, एसपी से लगाई गुहार

Half naked man captured on CCTV outside a house in Rewari.
X
रेवाड़ी में मकान के बाहर सीसीटीवी में कैद अर्धनग्न व्यक्ति। 
रेवाड़ी में चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद जब लोगों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो लोग सहम गए। सीसीटीवी में अर्धनग्न युवक शरीर पर तरल पदार्थ लगाकर घुमते हुए नजर आए।

Rewari: सेक्टर-तीन में चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद जब लोगों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो लोग सहम गए। कई कैमरों में ऐसे लोग नजर आए जो शरीर पर खाली कच्छा पहनकर अर्धनग्न अवस्था में घूम रहे हैं। उनके शरीर पर तरल पदार्थ लगा दिखाई दिया, ताकि पकड़े जाने पर आसानी से छूटकर भाग सकें। सेक्टर के प्रबुद्ध लोगों ने एसपी की गैर मौजूदगी में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की गुहार लगाई। कच्छा गिरोह के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

अर्धनग्न दिखाई देने वाले युवक दे रहे वारदात को अंजाम

नप चेयरमैन पूनम यादव के पति बलजीत यादव के नेतृत्व में लोग शनिवार को एसपी गौरव राजपुरोहित से मिलने पहुंचे। एसपी उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने ऑफिस स्टाफ को ज्ञापन दिया और बताया कि कुछ दिनों से सेक्टर में चोरी की वारदात बढ़ी हैं। बीते सप्ताह चार घरों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। इन वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। सीसीटीवी की फुटेज में कच्छा पहने हुए चोर दिखाई दे रहे हैं। इससे यह साफ हो गया है कि शहर में कच्छा गिरोह ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। उन्होंने एसपी के नाम दिए ज्ञापन में मांग की कि शहर में रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए, ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके।

ग्रिल तोड़कर वारदात को दिया अंजाम

मनोज कुमार ने बताया कि चोर उसके घर की ग्रिल तोड़कर घर से नकदी चोरी कर ले गए। जाते समय उसकी नींद खुल गई। उसने पीछा करते हुए एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज में कच्छा पहने शरीर पर केमिकल लगा युवक दिखाई दिया। उसने हाथ में दस्ताने भी पहने हुए थे। इससे पूर्व अजय सिक्का के घर भी चोरी का प्रयास हो चुका है, जिससे सेक्टर के लोगों में चोरों के कारण दहशत पैदा हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story