सिंगर मासूम शर्मा का जबरा फैन: 300 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा हरियाणा, गिफ्ट में मिली 1 लाख की बाइक

Haryanvi singer Masoom Sharma gifts a bike to a fan
X
हरयाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने फैन को गिफ्ट की बाइक
Singer Masoom Sharma: यूपी के आगरा का एक फैन हरियाणा के सिंगर मासूम शर्मा से मिलने के लिए साइकिल चलाकर जींद में उनके गांव पहुंचा। मासूम शर्मा ने खुद फूल मालाओं से अपने फैन का स्वागत किया।

Haryanvi Singer Masoom Sharma: हरियाणा के फेमस सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस बार वह गाने के बैन होने या और किसी विवाद के चलते नहीं, बल्कि अपनी इंसानियत के लिए चर्चा में हैं। बता दें कि उनका एक फैन आगरा से साइकिल चलाकर हरियाणा के जींद में उनसे मिलने के लिए पहुंचा। यह फैन उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है, जो वहां से करीब 310 किमी दूर साइकिल चलकर हरियाणा में मासूम शर्मा से मिलने के लिए पहुंचा। अपने फैन से मिलने के बाद मासूम शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए उसे 1 लाख रुपए की बाइक गिफ्ट में दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

3 अप्रैल को साइकिल से निकला था युवक

यूपी के आगरा के रहने वाले सोमवीर बघेल को जब खबर मिली कि हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के कई गाने बैन कर दिए हैं। तो उसने सिंगर से मिलने का फैसला किया। सोमवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह साइकिल से हरियाणा के लिए जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद मासूम शर्मा ने लाइव आकर कहा था कि उनका एक फैन आगरा से हरियाणा उनसे मिलने के लिए आ रहा है। उन्होंने लोगों से युवक को सपोर्ट करने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें: निशाने पर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा : सरकार ने गन कल्चर वाले तीन फेमस गाने यूट्यूब पर बैन करवाए

बता दें कि सोमवीर 3 अप्रैल को आगरा से निकला था, जो नोएडा, फरीदाबाद और पलवल होते हुए 5 अप्रैल को हरियाणा में जींद के जुलाना स्थित ब्राह्मणवास गांव पहुंचा। यहां पर मासूम शर्मा ने खुद फूल माला पहनाकर अपने फैन का स्वागत किया। साथ ही उसे हीरो कंपनी को नई बाइक दी। सोमवीर ने बताया कि जब वह अपने घर से निकला था, तो उसे यह भी नहीं पता था कि मासूम शर्मा से मिल पाएगा या नहीं। सिंगर का फैन उनसे मिलने के लिए साइकिल से आया था लेकिन बाइक से अपने घर वापस गया।

सरकार ने बैन किए थे मासूम शर्मा के गाने

बता दें कि पिछले महीने हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने की वजह से कई गानों को बैन किया था। इसको लेकर 14 मार्च को मासूम शर्मा ने लाइव आकर बताया कि सरकार ने 7 गाने बैन किए हैं, जिसमें 4 गाने अकेले उन्हीं के हैं। बैन किए गए गानों को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ। वहीं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग सिंगर मासूम शर्मा का समर्थन कर रहे थे।

उनसे मिलने के लिए आए फैन सोमवीर ने कहा कि वह हमेशा मासूम शर्मा को सपोर्ट करते रहेंगे। उसने बताया कि वह एक प्राइवेट नौकरी करता है, लेकिन उसे गाने का भी शौक है।

ये भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में बवाल: स्टेज पर चढ़कर पुलिस ने छीना माइक, बीच में ही रोक दिया प्रोग्राम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story