मासूम शर्मा का नया विवाद : गुरुग्राम कमिश्नर को फैन ने दी शिकायत - मंच पर सेल्फी ली तो मासूम ने कॉलर पकड़कर गालियां दी

Singer Masoom Sharma grabs a fan by the collar on stage in Gurugram. Accuser Pravesh in the inset.
X
गुरुग्राम में मंच पर फैन का कॉलर पकड़ते हुए गायक मासूम शर्मा। इनसेट में आरोप लगाने वाले प्रवेश।
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के साथ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। अभी उनके सात गाने यूट्यूब से बैन होने का मामला निपटा भी नहीं था कि अब एक फैन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

मासूम शर्मा का नया विवाद : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के साथ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। अभी उनके सात गाने यूट्यूब से बैन होने का मामला निपटा भी नहीं था कि अब एक फैन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। फैन ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जब वे मंच पर मासूम के साथ सेल्फी ले रहे थे तो मासूम शर्मा ने उनका गिरेबां पकड़ा और गाली दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। फैन ने लाइव आकर भी कहा कि वह डिप्रेशन में हैं। यदि मासूम शर्मा में इतनी ही हिम्मत है तो वह उनके बराबर वालों का गला पकड़े।

दावा - सिक्योरिटी गार्ड से अनुमति लेकर मंच पर गया था

प्रवेश उर्फ बॉबी बाघोरिया ने मंगलवार दोपहर पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया कि 22 मार्च रात को वह गुरुग्राम के सेक्टर 29 में आयोजित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव कॉन्सर्ट में गया था। मंच पर उसे गायक मासूम शर्मा से मिलने की सिक्योरिटी गार्ड्स ने अनुमति दे दी। उसने मंच पर मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर गायक ने एकदम मेरा कॉलर पकड़ा और गालियां दी। मुझे मंच से धकेलकर शारीरिक रूप से मारपीट की। इस पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढे़े : Faridabad Police: ब्रेजा कार से करोड़ों का कैश बरामद, आरोपियों ने पुलिस को दिया 25 लाख का लालच

कॉलर पकड़ने का वीडियो वायरल हो गया

मासूम शर्मा द्वारा स्टेज पर फैन का कॉलर पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चंद सेकंड के इस वीडियो के बाद काफी फैन ने उन्हें ट्रोल भी किया। उस समय तो यह बात दब गई, लेकिन बाद में जब प्रवेश के पास कॉल आने लगे तो वह परेशान होने लगा। प्रवेश का कहना है कि घर आने के बाद वह खुद को बेहद अपमानित महसूस कर रहा था। परिजनों को बात का पता चला तो वे भी तनाव में आ गए। इस वजह से उसे बेहद मानसिक परेशानी हुई और उसने पुलिस में शिकायत दी।

लाइव आकर कहा -मासूम शर्मा अपने बराबर वालों का कॉलर पकड़कर दिखा

प्रवेश बाघोरिया ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा बयां की। प्रवेश ने कहा कि वह तो बहुत छोटा सा आदमी है। इस वजह से मासूम शर्मा ने उसका कॉलर पकड़ लिया। मासूम की आदत है कि वह हमेशा विवाद में रहता है। जब उसके गाने बैन हुए तो इंटरव्यू में उसने अधिकारी का नाम तक नहीं लिया। अगर उसमें हिम्मत है तो वह उस अधिकारी का कॉलर पकड़ता। अपने बराबर वालों का कॉलर पकड़कर दिखा, मेरा तो सौ बार कॉलर पकड़ लेगा क्योंकि मैं आम आदमी हूं। मासूम शर्मा की फैन का कॉलर पकड़ने पर सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है।

बैन सॉन्ग गाने पर मासूम से छीना था माइक

गुरुग्राम में 22 मार्च को कॉन्सर्ट के दौरान मासूम शर्मा ने जब बैन गाने खटोला की एक लाइन ही गाई थी तभी पुलिस ने माइक छीन लिया था। तब बिना माइक ही गाना गाने लगे। इसके बाद शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था।

गाने बैन होने पर गजेंद्र फौगाट पर लिया था निशाने पर

हरियाणा पुलिस ने पिछले दिनों बदमाशी वाले गानों पर नकेल कसने की मुहिम शुरू की थी। इसके तहत मासूम शर्मा के 7 गानों समेत दूसरे गायकों के भी 3 गाने बैन किए थे। इस पर मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार में ओएसडी रहे गजेंद्र फौगाट पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पुरानी रंजिश में गाने डिलीट करवाए हैं।

मासूम शर्मा बोले- फैन नहीं था, साउंड वाला था

वहीं, मासूम शर्मा ने भी लाइव आकर इस विवाद पर सफाई दी कि मंच पर सेल्फी लेने को लेकर जो विवाद बनाया जा रहा है असल में वह कॉन्सर्ट में आने वाला कोई फैन नहीं था। वह साउंड वाला था। वह तीन बार सेल्फी ले चुका था। उसका ध्यान साउंड सिस्टम को संभालने की बजाय सेल्फी लेने में था। उनके माइक ढंग से काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में उसे समझाने के लिए ऐसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story