हरियाणा के 'लाल' पर विवादित टिप्पणी: चौधरी देवीलाल का अपमान करने वाली युवती ने माफी मांगी, लोग बोले- माफ नहीं करेंगे

Insult Of Former Deputy PM: हरियाणा से एक बार फिर पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का अपमान करने का मामला सामने आया है। पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में उसने कहा कि ये रहा तुम्हारा ताऊ देवीलाल, इसने पूरे हरियाणा का नाश करके रखा है।
वीडियो वायरल होने पर बहुत से लोगों ने इसका विरोध किया जाने लगा। इसको लेकर हिसार के रहने वाले इनेलो की स्टूडेंट विंग आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने भी विरोध किया। इसकी जानकारी मिलते ही युवती ने वीडियो डिलीट कर दी और एक नई वीडियो शेयर कर माफी मांग ली। बता दें कि इससे पहले भिवानी के एक युवक ने ताऊ देवीलाल की मूर्ति के ऊपर चढ़कर रील बनाई थी। जिसके कार्रवाई होने के डर से उसने अपने परिवार के साथ माफी मांगी थी।
मेंटल ज्योति ने किया चौधरी देवीलाल का अपमान
बता देें कि चौधरी देवीलाल का अपमान करने वाली युवती एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है, जिसके 94 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सोमवार को उसने अपने मेंटल ज्योति 301 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का सामने खड़ी है। उसने वीडियो में कहा कि ये रहा तुम्हारा ताऊ देवीलाल, इसने पूरे हरियाणा का नाश करके रखा है। युवती ने आगे कहा कि सारे जिलों में पार्क बने हुए हैं, जिसमें हर तरफ जोड़े पड़े रहते हैं।
इस दौरान वह अपने आसपास बैठे कपल को भी दिखाती है। बता दें कि यह वीडियो पार्क में शूट किया गया है, जहां पर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा भी लगी हुई है। इतना ही नहीं वीडियो में युवती ताऊ देवीलाल की प्रतिमा की ओर धिक्कारने वाले अंदाज में इशारे करने के साथ माथे पर हाथ मारती दिखाई देती है।
ज्योति के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल होने के बाद ताऊ देवीलाल को मानने वाले लोगों की आस्था को चोट पहुंची। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा फतेहाबाद और पानीपत में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा करने की मांग की है।
वहीं, इनेलो आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप ने कहा कि महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवती ने वीडियो डिलीट करके माफी मांग ली है, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चौधरी देवीलाल का अपमान: युवक ने प्रतिमा पर चढ़कर बनाई रील, अब परिवार संग हाथ जोड़कर मांगी माफी
