बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : वायु सेना कर्मी ने समाज के सामने पेश की मिसाल, बेटी का घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला

daughters banavara
X
नारनौल के गांव रोपड़ सराय पर घोड़ी पर बैठी मनीषा।
नारनौल के गांव रोपड़ सराय में बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला। इससे वायु सेना कर्मी ने समाज के सामने बड़ा उदाहरण पेश किया।

नारनौल। गांव रोपड़ सराय में बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला। ऐसा करके परिवार ने समाज में संदेश दिया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। आज के समय बेटी बेटों से बहुत आगे है।

पीएचडी कर रही है बेटी, दामाद बैंक मैनेजर

गांव रोपड़ सराय निवासी जगदीश भारतीय वायुसेवा में कार्यरत हैं। उनकी बेटी मनीषा पीएचडी की पढ़ाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाली से कर रही है। उनकी शादी गांव बलाना निवासी कुलदीप के साथ होनी निश्चित हुई है। कुलदीप भी केनरा बैंक में मैनेजर हैं, जो भोपाल में अपनी सेवा दे रहे हैं। जगदीश ने बताया कि समाज में एक संदेश देने के लिए ही बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला है ताकि लोगों में एक जागृति आए कि बेटा और बेटी एक समान है। इस मौके पर हंसराज हवलदार सहित पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story