रोहतक में भीषण सड़क हादसा: रोहतक में ऑल्टो कार बैलेंस खोकर झोपड़ी में घुसी, एक बच्चा सहित तीन लोग घायल, आरोपी फरार

Road Accident in Rohtak
X
रोहतक में भीषण सड़क हादसा।
Road Accident in Rohtak: रोहतक में एक ऑल्टो कार बैलेंस खोते हुए झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Road Accident in Rohtak: रोहतक के जवाहर लाल नेहरू नहर पर बोहर गांव के पास आज शनिवार को एक ऑल्टो कार का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी एक झोपड़ी में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार चालक सोनीपत की ओर से आ रहा था। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

पुलिस के अनुसार, ऑल्टो कार पूरी तरह पलट गई थी और अपना बैलेंस खोते हुए झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक बच्चा, बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति शामिल है। जिनकी पहचान बुजुर्ग महिला प्रेम, धर्मवीर और अनिल के रूप में हुई है। फिलहाल, तीनों घायलों की हालत अभी सामान्य है। वहीं, पुलिस मामले की जांच करते हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ हादसा

वहीं, चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर कल शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैथल की और जा रही एक गाड़ी का टायर फट गया जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर के ऊपर से उछल कर दूसरी तरफ सड़क के बीच जाकर रुकी। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना को देखते ही खरक पांडवा में अपना निजी व्यवसाय चला रहे सामाजिक कार्यकर्त्ता हेमंत निर्मल व ग्रामीणों मदद के लिए आए और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Also Read: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डबावली के 6 लोगों की मौत, पीछे से ट्रक में घुसी कार

बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हेमंत निर्मल ने बताया कि खुद कार चालक ने जख्मी सोनू को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जिसके लिए एक राहगीर से लिफ्ट ली गई। घटना की सूचना मिलते ही कलायत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story