नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा: किराये के मकान पर मारी रेड, 9 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, छत्तीसगढ़ से पंजाब होनी थी सप्लाई 

Drug smuggler in police custody.
X
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर। 
जींद में सीआईए स्टाफ ने गांव निर्जन के निकट एक मकान पर छापेमारी कर लगभग नौ क्विंटल डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को काबू किया।

Jind: सीआईए स्टाफ ने गांव निर्जन के निकट एक मकान पर छापेमारी कर लगभग नौ क्विंटल डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को काबू किया। डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त को किराये के मकान में भंडारण किया था, जिसे छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाया गया था। पकड़े गए डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त की कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।

नशीले पदार्थ की तस्करी करते है आरोपी

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली कि गांव बडरूखा जिला संगरूर निवासी रिंकू तथा गांव कहावता पंजाब हाल आबाद बाबरा मोहल्ला रोहतक निवासी सिंदरपाल उर्फ सिंदर नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं, जिन्होंने गांव निर्जन के निकट गांव कोथ कलां निवासी सुरेश को मकान किराये पर लिया हुआ है। जिसमें आरोपितों ने नशीले पदार्थ का भंडारण किया हुआ है। आरोपित नशे को पंजाब तथा आसपास के इलाके में सप्लाई करते हैं। सीआइए स्टाफ ने सिंदर तथा रिंकू को पंजाब नंबर की पिकअप गाड़ी समेत काबू कर लिया। जब पुलिस ने आरोपितों से मकान की चाबी लेकर तलाशी ली तो एक कमरे में आठ कट्टे रखे मिले। जिनमें सात कट्टो में चूरा पोस्त तथा एक कट्टे में डोडा पोस्त पाया गया। जब दूसरे कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें 60 कट्टे डोडा पोस्त के पाए गए। जिनका वजन करने पर नौ क्विंटल पाया गया।

छत्तीसगढ़ से लाकर पंजाब में होनी थी सप्लाई

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त को छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाए थे। जिसे पंजाब तथा आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकडे़ गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी। डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि डोडा पोस्त को छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाया गया था। जिसे पंजाब तथा आसपास के इलाके में सप्लाई किया जाना था। पकड़ी गई नशे की खेप की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। आरोपितों से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story