नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई: जिस गांव में पुलिस चौकी, उसी गांव में उगा रखी अफीम, 606 पौधों के साथ आरोपी काबू  

Police recovering opium plants from the enclosure of Sheesha Singh in Gumthala Gadhu village of Kuru
X
कुरुक्षेत्र के गांव गुमथला गढू में शीशा सिंह के बाड़े से अफीम के पौधे बरामद करती पुलिस। 
कुरुक्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गुमथला गढू में शीशा सिंह के बाड़े से अफीम के 606 पौधे बरामद किए। मार्केट में अफीम की कीमत करीब डेढ लाख रुपए है।

Kurukshetra: नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने उस गांव से अफीम के पौधे बरामद किए, जिस गांव में पुलिस चौकी है। पुलिस ने गुमथला गढू में शीशा सिंह के बाड़े से अफीम के 606 पौधे बरामद किए, जिनका वजन 29.6 किलोग्राम मिला। नशा तस्कर शीशा राम ने अफीम के कुल 606 पौधे लगा रखे थे, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गुमथला गढू पुलिस चौकी के पास मौजूद थी पुलिस

अपराध अन्वेषण शाखा-दो प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह, हवलदार लखन सिंह, ललित कुमार, महेश कुमार, विजय कुमार व गाड़ी चालक दिनेश कुमार की टीम पुलिस चौकी गुमथला गढू के सामने मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शीशा सिंह वासी गुमथला गढू ने अपने बाड़े के अंदर बाड़ लगाकर काफी मात्रा में बिना लाईसेंस व परमिट के अफीम की फसल उगा रखी है। अगर शीशा सिंह के मकान के पास बने बाड़े पर रेड की जाए तो उसके बाड़े से अफीम के पौधे बरामद हो सकते है। सूचना पर पुलिस टीम गुमथला गढू में शीशा सिंह के बाड़े में रेड की, जहां काफी संख्या में अफीम के पौधे मिले। मौके पर राजपत्रित अधिकारी अनिल कुमार उप पुलिस अधीक्षक पेहवा को बुलाया गया।

मार्केट में डेढ लाख रुपए अफीम की बताई जा रही कीमत

पुलिस की रेड के दौरान बाड़े में खड़े व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा, जिसने अपना नाम शीशा सिंह वासी गुमथला गढू जिला कुरुक्षेत्र बताया । राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा शीशा सिंह के बाड़े से 606 अफीम के पौधे, जिनका वजन 29.6 किलोग्राम, बरामद किए। बरामद पौधों की कीमत मार्केट में करीब 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक ऋषिपाल ने आरोपी शीशा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story