योजना पर सवाल : विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा- रोहतक में नहीं चाहिए एलिवेटेड रोड, हम करेंगे विरोध

रोहतक। शहर में एक और एलिवेटेड रोड बनने की बात सामने आते ही इसका विरोध शुरू हो गया है। विरोध कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने किया है। दरअसल शहर के अंबेडकर चौक से दिल्ली बाइपास तक एलिवेटेड रोड बनने की फाइल चुनाव से पहले चली थी। इस पर विधायक बत्तरा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इसका कोई औचित्य नहीं है। इससे दुकानदारों व शहरवासियों को परेशानी होगी। शहर को इस रोड पर एलिवेटेड रोड नहीं, पार्किंग की सख्त जरूरत है। इसके अलावा सड़कों से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जा सकती है।
अधिकारी प्रोजेक्ट से कर रहे मना
विधायक बत्तरा ने कहा कि उन्होंने अंबेडकर चौक से दिल्ली बाइपास तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के बारे में जब अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने ऐसे किसी प्रोजेक्ट के होने से इन्कार किया है। चुनाव से पहले एक फाइल जरूर आई थी, लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ी थी। उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि सरकार ऐसा कोई प्रोजेक्ट लेकर आती है तो उसका विरोध किया जाएगा। शहर में जाम की समस्या सुलझाने के लिए और भी कई तरीके हैं। शहर के बीच से गुजरने वाले दिल्ली रोड की चौड़ाई एक-दो खास जगह को छोड़ दें तो 60 से 75 फिट है। वाहनों की संख्या ज्यादा होने से जाम की स्थिति बनती है।
विधायक ने यह उपाय सुझाए
विधायक ने कहा कि जाम से बचने के लिए दुकानों के बाहर सफेद पट्टी से आगे रखे सामान को दुकानदारों से बातचीत कर हटवाया जाए। भारी वाहनों को रिंग रोड से निकाला जाए। विधायक ने कहा कि शहर में पेयजल और सीवरेज की समस्या से शहरवासी काफी परेशान हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा।
