Haryana Cabinet Meeting: आढ़तियों को मिलेंगे 3.10 करोड़ रुपये, पंचायती जमीन पर मिलेगा मालिकाना हक पढ़ें कैबिनेट मीटिंग के फैसले

Haryana Cabinet Meeting
X
चंडीगढ़ में सीएम सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक।
Haryana Cabinet Meeting: चंडीगढ़ के सचिवालय में आज हरियाणा बजट सत्र को लेकर बैठक हुई है। बैठक में सीएम सैनी ने आढ़तियों के लिए फैसले लिए हैं। इसके अलावा कुछ नियमों में संशोधन की भी मंजूरी दी गई है।

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए चंडीगढ़ के सचिवालय में आज यानी 4 फरवरी मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई है। कैबिनेट बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बैठक में आढ़तियों, पंचायती जमीन के मालिकाना हक से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम से नाराज चल रहे हैं परिवहन मंत्री अनिल विज मीटिंग शुरू होने के आधे घंटे देरी से पहुंचे।

आढ़तियों को करोड़ो की राशि दी जाएगी

चंडीगढ़ सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि सरकार आढ़तियों को 3.10 करोड़ रुपए देगी। सीएम सैनी ने कहा कि उन्हें काफी समय से आढ़तियों की तरफ से शिकायत में मिल रही थी रबी के खरीद के सीजन के वक्त उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इसलिए उन्हें सरकार की तरफ से .10 करोड़ की राशि प्रदान करके राहत दी जाएगी। इस फैसले पर कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा बैठक में कॉमन लैंड एक्ट 1959 में संशोधन के लिए भी सहमति जता दी गई है।

पंचायत की जमीन पर मिलेगा मालिकाना हक
बैठक में सीएम सैनी ने कहा पंचायत की जमीन पर जिसका 20 साल से पुराना मकान बना हुआ है, उन्हें कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक दिया जाएग। इसके तहत 500 वर्ग गज तक की जमीन दी जा सकेगी। इसे 2004 के कलेक्टर रेट के हिसाब से दिया जाएगा। बैठक में 1 साल तक व्यक्ति इसे अपने नाम पर करवा सकता है। डायरेक्टर इसे मंजूरी दे सकेंगे। इसे लेकर कैबिनेट मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा बैठक में हरियाणा वन्य जीव सुरक्षा नियम-2024 को मंजूरी दी गई है। जिसमें परमिट लेने के लिए मानदंड तय किए गए हैं। बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि कुछ फैसले कैबिनेट ने मंजूर किए है,वहीं कुछ फैसले की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंपी गई है।

विज साहब ने सब बता दिया, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं- हुड्डा

कैबिनेट मीटिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि, हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मेरे को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, विज साहब ने सब बता दिया है। 100 दिन तो हवा हवाई है, क्योंकि जो भी इन्होंने वादा किया था वो पूरा नहीं किया। माीडिया से बात करते हुए हुड्डा ने कि सरकार ने महिलाओं को 2100-2100 रुपए देने का वादा किया था।

उन्होंने कहा था कि 2 लाख पक्की सरकारी नौकरी देंगे। सरकार ने यह भी वादा किया था कि धान की फसल पर 3100 रुपए MSP पर खरीद करेंगे। लेकिन सरकार कह रही है कि वह 24 फसलों पर MSP दे रही है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलें होती ही नहीं हैं। सरकार HKRNL में लगे कर्मचारियों को निकाल रही है।

Also Read: हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ेंगे बच्चे, नायब सैनी सरकार ने जारी किए 33.545 करोड़ रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा

मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली- अनिल विज

बता दें कि इन दिनों परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे में विज के कैबिनेट बैठक में शामिल होने को लेकर भी नेताओं के बीच संदेह बना हुआ था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर अनिल विज की नाराजगी दूर नहीं हुई तो,वह सरकार से मिली VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।'

Also Read: सिरसा में अनिल विज को 2 महीने पहले दी गई शिकायत पर DC की कार्रवाई, हैफेड मैनेजर को निलंबन का आदेश

विज की नाराजगी पर सीएम सैनी ने क्या कहा ?

सीएम सैनी ने अनिल विज की नाराजगी को लेकर कहा कि, विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनसे कोई नाराजगी नहीं है। हम कैबिनेट मीटिंग में एक साथ थे। डिपार्टमेंट की मीटिंग भी की। उन्होंने कहा कि ये विज का अधिकार है। वह हमें सचेत कर सकते हैं।' अफसरों के मंत्रियों की बात न सुनने वाले सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी बात मानते हैं। वहीं दूसरी तरफ BJP के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया परिवहन मंत्री अनिल विज को मनाने के लिए चंडीगढ़ आए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story