सिरसा में रंजिशन युवक की हत्या: आधा दर्जन लोगों ने तेजधार हथियार व गोली मारकर दिया वारदात को अंजाम

Police team investigating the incident spot.
X
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम।
सिरसा में आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने एक युवक की रंजिश के चलते निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

Sirsa: गांव गदराना में सोमवार सुबह आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने एक युवक की रंजिश के चलते निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। वारदात को पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद गांव में भारी तनाव बना हुआ है। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके प पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

2 पक्षों के बीच चल रही है खूनी रंजिश

जानकारी अनुसार गांव गदराना में दो पक्षों के बीच काफी समय से खूनी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते पहले भी मर्डर की वारदात घटित हो चुकी है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र उर्फ गग्गू अपने घर के बाहर कुत्ते को घूमा रहा था। सुबह लगभग साढे़ 6 बजे आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे, जो हाथों में तेजधार हथियार और असला लिए हुए थे। बताया जाता है कि हमलावरों ने गग्गू पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। फायर किए जाने की बात भी कही जा रही है। जब तक आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होते, तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

गांव में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

हादसे के बाद परिवारजनों ने गग्गू को उपचार के लिए कालांवाली के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक पर लड़ाई-झगडे़ के आधा दर्जन मामले दर्ज है, जबकि हमलावरों पर भी अनेक मामले पहले से दर्ज है। दो गुटों में रंजिश की वजह से पहले भी मर्डर हो चुके है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story