Panipat में युवक का मर्डर: चाकू घोंपकर वारदात को दिया अंजाम, भाई की हालत गंभीर  

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
पानीपत में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जबकि उसके भाई की जांघ में चाकू आर पार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक की मौत हो गई।

Panipat: क्षेत्र के गांव खलीला निवासी युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जबकि उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर दोनों को लहुलूहान कर मौके से फरार हो गए। लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

ताबड़तोड़ चाकू से किए मृतक पर वार

जानकारी अनुमार गांव खलीला के रहने वाले दोनों भाइयों को हमलावरों ने गांव बुड़शाम में बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों भाईयों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमलावरों ने दोनों भाईयों को घायल कर खून से लथपथ हालत में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से एक युवक की हालत नाजुक होने के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल के परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि उसके भाई का सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी जांघ में चाकू लगा है, जो आर-पार हो गया था। डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।

पुलिस ने 5 हमलावरों पर किया केस दर्ज

गांव खलीला निवासी दो भाईयों पर हुए चाकू के हमले में मरने वाले की पहचान अक्षय के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान राहुल के रूप में हुई। उपचाराधीन राहुल ने बताया कि उन्हें गांव बुड़शाम में बुलाकर करीब पांच हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। आरोपी युवक बुड़शाम व नारायणा गांव के रहने वाले है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story