सांसद के सख्त तेवर : कुमारी सैलजा ने सीएम को पत्र लिखकर कहा, 12 लोगों की मौत के दोषी अधिकारियों को करो सस्पेंड

Member of Parliament Kumari Selja and cm nayab singh saini
X
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और सीएम नायब सिंह सैनी। फाइल फोटो
सांसद कुमारी सैलजा ने चिंता जताई है कि नहरों के पुलों पर रेलिंग व सेफ्टी वॉल टूटी पड़ी हैं। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि नहरों के पुलों पर रेलिंग न होने के चलते हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फतेहाबाद जिला के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में गाड़ी गिरने से मारे गए 12 लोगों के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।

कई जगह से टूटी पड़ी नहरों पर रेलिंग

सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके सिरसा लोकसभा क्षेत्र के जिला फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के समीप एक गाड़ी के भाखड़ा नहर में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। अगर सिंचाई विभाग ने लोगों की मांग पर पहले ही संज्ञान लिया होता तो यह हादसा होने से रोका जा सकता था। कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा और फतेहाबाद जिला से होकर गुरजने वाली भाखड़ा नहर पर कई पुल हैं, यहां पर या तो सुरक्षा दीवार नहीं है या टूटी पड़ी है। यहां रेलिंग नहीं है, यहां तक कि रिफलेक्टर तक नहीं लगाए गए हैं। सिरसा के गांव लोहगढ़ क्षेत्र से गुजरने वाली सरहिंद नहर के पुल की रेलिंग भी टूटी पड़ी है। इस और भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया। यहां तक कि लोगों ने इस बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया।

कई जगह बने ब्लैक स्पॉट

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा जिला के गांव ओढां क्षेत्र में पीरखेड़ा नहर के पुल पर भी रेलिंग टूटी हुई पड़ी है। इसके साथ ही गांव लोहगढ़ के समीप से होकर गुजरने वाली सरहिंद के पुल पर भी रेलिंग नहीं है। अगर देखा जाए तो इस प्रकार के सभी हादसे अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है। नहरों में जहां पर गहराई ज्यादा है वहां पर रेलिंग और संकेतक जरूर लगाए जाएं। कुछ नहर पर नहाने के लिए लोगों ने लंबे समय से अपने हिसाब से स्पॉट विकसित किए हुए हैं, जहां पर हादसे होते रहते हैं।

टीम बनाकर पूरे हरियाणा में करवाएं सर्वे

कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संबाधित विभाग की एक टीम बनाकर सर्वे करवाया जाए कि नहरों पर कहां रेलिंग नहीं है, रिफलेक्टर नहीं हैं, सुरक्षा दीवार नहीं है। जहां पर भी नहीं है वहां पर इनकी व्यवस्था की जाए। साथ ही विभागीय लापरवाही के चलते जहां पर भी इस प्रकार के हादसे हुए हैं वहां के संबधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गांव सरदारेवाला के समीप नहर में गाड़ी के गिरने से जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story