Logo
election banner
हरियाणा के सोनीपत में रेलवे यातायात प्रभावित रहा। जिले से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेने रद्द रही, जबकि 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। जो ट्रेनें चल रही हैं, वह भी अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं।

Sonipat: किसान आंदोलन के चलते लगातार 22वें दिन भी सोनीपत में रेलवे यातायात प्रभावित रहा। जिले से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेने रद्द रही, जबकि 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। जो ट्रेनें चल रही हैं, वह भी अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। रेल यातायात के प्रभावित होने के चलते यात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सोनीपत जंक्शन से प्रतिदिन करीब 40 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालक बाधित होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय दौड़ने वाली सवारी गाड़ियों में यात्रियों की संख्या कई गुणा अधिक बढ़ गई है।

स्टेशन से ये गाड़ियां की गई रद्द

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अप लाइन पर गाड़ी संख्या 14507 फाजिल्का एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, 14033 जम्मू मेल के अलावा डाउन लाइन पर 14034 जम्मू मेल, 14508 बठिंडा फाजिल्का एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं गाड़ी संख्या 14053/54 हिमाचल एक्सप्रेस, 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस, 11057/58 दादर एक्सप्रेस, 12919/20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन दूसरे मार्ग से किया गया।

अंबाला में ट्रैक जाम होने के कारण ट्रेने हुई रद्द

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अंबाला में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा है, जिसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। गाड़ियों को दूसरे रूट से रवाना किया जा रहा है।

5379487