सफीदों में भीषण सड़क हादसा: गांव बुढ़ाखेड़ा के पास 2 बाईकों में हुई आमने-सामने की टक्कर, 2 लोगों की मौत 

File photo of deceased Bhupendra and Sudhir.
X
मृत्तक भूपेंद्र व सुधीर का फाईल फोटो।
सफीदों में दो बाईकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 6 साल की एक बच्ची भी शामिल है।

सफीदों/जींद: सफीदों उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा के पास दो बाईकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 6 साल की एक बच्ची भी शामिल है। मृत्तकों की पहचान भूपेंद्र निवासी गांव मुआना व सुधीर निवासी लखमीरवाला जींद के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान मनदीप निवासी गांव मुआना व बिंदू निवासी लखमीरवाला जींद के रूप में हुई। हादसे की सूचना किसान व राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी अनुसार सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर स्थित गांव बुढ़ाखेड़ा के पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाईकों पर सवार लोग सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। बाईकों की टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर काफी तादाद में राहगीर व लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जो सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर गई। जहां डाक्टरों ने भूपेंद्र निवासी गांव मुआना व सुधीर निवासी लखमीरवाला जींद को मृत्त घोषित कर दिया। जबकि मनदीप निवासी गांव मुआना व बिंदू निवासी लखमीरवाला जींद को गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।

फौज में था सुधीर, छुट्टियों में आया था घर

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार गांव मुआना निवासी भूपेंद्र व मनदीप जींद की तरफ से तो गांव लखमीरवाला का सुधीर अपनी बेटी बिंदू के साथ सफीदों की तरफ जा रहा था। गांव बुढ़ाखेड़ा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी अज्ञात कारणों से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को सफीदों के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में सामने आया कि सुधीर फौजी था और वह छुट्टी पर घर आया हुआ था, जो हादसे का शिकार हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story