Haryana Accident: हिसार में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बाइक, एक छात्र की मौत और 3 घायल

Hansi Accident
X
हांसी इंटरनेट चलाने जा रहे युवक की बाइक टकराने से मौत।
Hansi Accident: हरियाणा के हिसार से हांसी इंटरनेट चलाने गए छात्रों की बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई और 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है।

Hansi Accident: हरियाणा के हिसार से हांसी इंटरनेट चलाने गए छात्रों की बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई और 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। कहा जा रहा है कि यह चारों छात्र इलाके में WIFI चलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक और घायलों के परिजन हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है और बताया गया कि चारों ढ़ाणा ITI के छात्र हैं।

किसान आंदोलन के कारण था इंटरनेट बंद

किसान आंदोलन के कारण राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है। ऐसे में युवकों ने अपने फोन में WIFI से नेट चलाने के लिए हांसी जाने का फैसला लिया। इसके बाद चारों युवक बड़सी रोड़ के नजदिक पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक बड़सी गांव के पास पेड़ से टकरा गई।

छात्र दीपक की हादसे में मौत

इस हादसे में चारों छात्रों को चोटें लगी। आसपास के लोगों ने वाहन का इंतजाम कर सभी को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक छात्र दीपक की मौत हो गई। बाकी तीन छात्रों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीपक पुट्टी मंगल खां का रहने वाला था। बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है।

छात्र नहीं कर पा रहे परीक्षा की तैयारी

कुछ समय पहले खबर आई थी कि हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी आ रही है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है, लेकिन पिछले कई दिनों से राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी नहीं कर पा रहे। वहीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी।

Also Read: Hisar Accident: हिसार में स्कॉर्पियो कार ने मारी स्कूटी को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौके पर हुई मौत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story