गुरुग्राम में गर्मी का आलम: निगम टीम एंटी स्मॉग गन व टैंकरों से पानी का छिड़काव कर लोगों को दे रहा राहत 

Spraying from anti-smog guns and tankers
X
एंटी स्मॉग गन तथा टैंकरों से छिड़काव करते हुए।
गुरुग्राम में भीषण गर्मी से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रतिदिन विभिन्न सड़कों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी स्मॉग गन व टैंकरों से पानी का छिड़काव कर रहा है।

Gurugram: शहर में पड़ रही भीषण गर्मी से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न सड़कों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी स्मॉग गन तथा टैंकरों के माध्यम से सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट से शोधित पानी का लगातार छिड़काव किया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से लगातार किए जा रहे इस छिड़काव कार्य से नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ ही बढ़ते तापमान को कम करने में मदद मिल रही है।

पानी के छिड़काव से लोगों को राहत

शहर के नागरिक विशेषकर सड़कों से पैदल गुजरने वाले तथा स्ट्रीट वैंडर्स व वाहन चालक नगर निगम गुरुग्राम की इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। सोहना चौक पर एक राहगीर ने बताया कि पानी के छिड़काव के चलते कुछ हद तक तापमान सही हो रहा है, जिससे पैदल चलने वालों व वाहन चालकों को राहत मिली है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए निगम द्वारा विभिन्न सड़कों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

एंटी स्मॉग गन व टैंकरों से कर रहे छिड़काव

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि एंटी स्मॉग गन व टैंकरों के माध्यम से किए जाने वाले इस छिड़काव से आसपास का क्षेत्र ठंडा रहता है, जिससे तापमान में गिरावट आती है। इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में यह सहायक है। उन्होंने नागरिकों से गर्मी के मौसम में हीट वेव से अपना बचाव करने का आह्वान किया। साथ ही शीतल पेय पदार्थों व पानी का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया। मौसम विभाग की तरफ से हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते निगम प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story