Logo
election banner
Haryana Board Admit Card 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में साढ़े 5 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

Haryana Board Admit Card 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड आज यानी 20 फरवरी से ले सकते हैं। सभी स्कूल हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल राज्य में 1482 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, इस परीक्षा में 10वीं और 12वीं के लगभग 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होंगे।  

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, मंर्सी चांस, ओसीटीपी, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय के विद्यार्थी भी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए लिंक से अपने पिछले रोल/नाम, पिता का नाम, माता का नाम और मुक्त विद्यालय-फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने विद्यार्थी होंगे एग्जाम में शामिल

फरवरी से मार्च में संचालित होने वाली परीक्षा में 10वीं कक्षा के 3,03,869 और 12वीं कक्षा के 2,21,484 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। वहीं, मुक्त विद्यालय परीक्षा में 55,180 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 10वीं कक्षा के 23,270  और  12वीं कक्षा के 31,910 विद्यार्थी शामिल होंगे।

Also Read: Board Exam 2024: 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा शुरू, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

क्या है परीक्षा की तारीख

10वीं (मुक्त विद्यालय) नियमित और स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 

5379487