हरियाणा के युवाओं की बल्ले-बल्ले: इन तीन शहरों में इनक्यूबेशन सेंटर खोलेगी सरकार, सीएम सैनी देंगे मंजूरी

Haryana Government
X
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
Haryana Government: युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करन के लिए प्रदेश के तीन शहरों में सरकार इनक्यूबेशन सेंटर खोलेगी। अधिकारियों की ओर से इनक्यूबेशन सेंटर का पूरा ड्राफ्ट सीएम सैनी को भी सौंपा जाएगा। 

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में इनक्यूबेशन सेंटर खोलने का फैसला किया है। सरकार की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले तीन शहरों में इसकी शुरुआत की जाएगी। उसके बाद अन्य जिलों में भी इन सेंटर्स को खोलने का फैसला लिया जाएगा। प्रदेश में इनक्यूबेशन सेंटर पहले गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में खोले जाएंगे। इन सेंटर का फायदा उन युवाओं को होगा जो अपना खुद का उद्यम या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं को सरकार कम कीमत पर जगह उपलब्ध करवाएगी।

इनक्यूबेशन सेंटर क्या होता है ?

इनक्यूबेशन सेंटर एक ऐसा स्थान है जो स्टार्टअप और उद्यमियों को उनके विकास में मदद करता है। यहां पर स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्हें संसाधन, सलाह, और नेटवर्क के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना अक्सर विश्वविद्यालयों, संस्थानों, या निजी कंपनियों द्वारा की जाती है।

सीएम सैनी के सामने रखा जाएगा ड्राफ्ट

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) ने इनक्यूबेशन सेंटर के लिए जगह को भी चिह्नित कर लिया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी बहुत जल्द मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने इनक्यूबेशन सेंटर का पूरा ड्राफ्ट रखेंगे। अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो सोनीपत, पानीपत सहित अन्य औद्योगिक शहरों में भी युवाओं को यह सुविधा दी जाएगी। बता दें कि सरकार ने अपने बजट में भी इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की घोषणा की थी।

सेंटर में युवाओं को क्या सुविधा मिलेगी ?

इनक्यूबेशन सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। युवाओं को यहां पर पर्सनल स्पेस, कॉमन स्पेस, कॉमन लैब व मीटिंग रूम के अलावा वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी। शुरुआत में हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर को इसके लिए चुना गया है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के मुख्यालय हैं। इन तीनों को प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी माना जाता है। ऐसे में यहां पर सबसे पहले सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

Also Read: हिसार में प्रॉपर्टी डीलर को 3 बदमाशों ने मारी गोली, दोस्तों ने भागकर बचाई जान

सरकार जुटाएगी फंड

नायब सरकार की ओर से स्टार्टअप में निवेश बढ़ाने के लिए फंड ऑफ फंड्स बनाने का भी फैसला लिया गया है। इसके तहत सरकार ने 200 करोड़ का फंड जुटाने का फैसला लिया है। इस फंड को स्टार्टअप में निवेश करने की योजना बनाई गई है। ताकि बड़ी कंपनियों को न‌ए चेहरे और प्रोजेक्ट मिल सकें।

इनक्यूबेशन सेंटर में युवाओं को टेक्निकल ज्ञान भी दिया जाएगा। इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए ट्रेंड टीम के साथ-साथ युवाओं के लिए सलाह, मार्गदर्शन दिया जाएगा। युवा अपनी मर्जी से यहां पर सरकार द्वारा नियुक्त किए गए प्रोफेशनल्स की मदद भी ले सकेंगे। सरकार का मुख्य मकसद युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करना है।

Also Read: 10 दिन का पानी शेष, अब एक दिन छोड़कर मिल रहा..., टैंकर सप्लाई भी बंद, मेयर ने बुलाई आपात बैठक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story