हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग: ग्रुप 56 व 57 के पदों के लिए 17 व 18 को होगी लिखित परीक्षा, 6 जिलों में बनाए परीक्षा केंद्र 

Haryana Staff Selection Commission
X
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप- 56 और 57 के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा।

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा ग्रुप- 56 और 57 के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा के लिए छह जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व पानीपत में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। लगभग 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग का उद्देश्य है कि सभी भर्तियां पारदर्शिता एवं समानता के सिद्धांत पर हों। सभी 6 जिलों के पुलिस व जिला प्रशासन के नोडल अधिकारियों की बैठक 16 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पंचकूला सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में बुलाई गई है।

हर जिले में आयोग का सदस्य होगा मौजूद

हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को दोपहर एक बजे परीक्षा केंद्रों के लिए नामित जिलों के अधिकारियों की बैठक जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में हर जिले में आयोग का एक-एक सदस्य भी उपस्थित रहेगा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमैट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। साथ में ही इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे प्रवेश के समय मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण न लेकर आएं। महिला अभ्यार्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं।

नकल रहित होगी परीक्षा

हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग का लक्ष्य पुख्ता प्रबंधों के साथ नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना है। परीक्षा के दौरान जो अभ्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग आयोग के पंचकूला मुख्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी के साथ की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए हरियाणा परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story