अजब-गजब: हरियाणा के शख्स ने तलाक के बाद रखी डिवोर्स पार्टी, यूजर्स ने दी 21 तोपों की सलामी, देखिये मजेदार वीडियो

Divorce Party Video Viral
X
हरियाणा के शख्स ने डिवोर्स पार्टी रखी, वीडियो वायरल
Divorce Party Video: हरियाणा का रहने वाला यह शख्स अपनी पूर्व पत्नी के पुतले के साथ पोज बनाता भी दिखाई दे रहा है। इस शख्स के साथ पार्टी में आए मेहमान भी झूमते नजर आते हैं।

Divorce Party Video: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। वर और वधु पक्ष से जुड़े अनगिनती वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में दुल्हन की धमाकेदार एंट्री दिख जाती है, वहीं कुछ वीडियो में दूल्हे का स्वैग देखने को मिल जाता है। इन सबके बीच हरियाणा का एक शख्स अपनी शादी के लिए नहीं बल्कि डिवोर्स की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस शख्स ने अपनी पत्नी से अलग होने के बाद सेलिब्रेशन करने के लिए डिवोर्स पार्टी का आयोजन करता है। खास बात है कि इस शख्स के साथ पार्टी में शामिल होने वाले गेस्ट भी झूमते दिखाई देते हैं।

एमएस धाकड़ नामक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में हरियाणा का शख्स डिवोर्स पार्टी करता दिखाई देता है। वीडियो की शुरुआत में कुछ स्टील तस्वीरें दिखाई देती हैं। इसके बाद शख्स अपनी पूर्व पत्नी के पुतले के साथ तस्वीर खिंचवाता दिखाई देता है। पीछे से दर्द भरा गाना भी सुनाई देता है। इस वीडियो में वो पोस्टर भी दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है कि दोनों की शादी 30 जून 2020 को हुई थी, जबकि 1 अगस्त 2024 को दोनों के बीच डिवोर्स हो गया। करीब 4 साल 2 महीने चली शादी के बाद पति जिस तरह से अपने डिवोर्स को सेलिब्रेट कर रहा है, उससे सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। कुछ उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं, वहीं कुछ दिलासा भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: स्कूल में अश्लीलता का पाठ, छात्रा के साथ चपरासी की 'रास लीला' का VIDEO वायरल

यूट्यूब पर भी वायरल हो रहा डिवोर्स पार्टी वाला वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम के साथ ही यूट्यूब पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। अमन शर्मा ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपका दर्द समझ रहा हूं। परवेज ने लिखा, इस दुख की घड़ी में तुम्हारे साथ हैं (साथ में इमोजी)। दिव्या ने लिखा कि तलाक आसान नहीं होता। कई लोग इस पर बात नहीं करते, आपने तो गजब ही कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि काश, सभी समझते कि दुख हो या सुख, एक समान रहना चाहिए। नीचे देखिये पूरा वीडियो...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story