Haryana Education Board: नूंह के 2 परीक्षा केन्द्रों की सीनियर सेकेंडरी अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, स्टाफ को किया रिलीव, दर्ज करवाई एफआईआर 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
नूंह में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में बोर्ड सचिव की फ्लाइंग ने दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा को रद्द किया। साथ ही संबंधित स्टाफ को रिलीव कर केस दर्ज करवाया।

Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से शान्तिपूर्वक संचालित हुई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों द्वारा कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के कुल 38 मामले दर्ज किए तथा परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 07 पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त किया। साथ ही संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।

नूंह के परीक्षा केंद्र को किया रद्द

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई। परीक्षा केन्द्र रावमावि हसनपुर तावडू तथा रावमावि राठीवास पर नकल के 2-2 मामले दर्ज किए गए। जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र रावमावि पुन्हाना से अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए उड़नदस्ते द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। इस केन्द्र पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण संचालित हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया तथा सम्बन्धित परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक व फोटो खिंचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया।

परीक्षा केंद्र टपकान में पेपर आउट होने की मिली सूचना

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केन्द्र रावमावि टपकान पर परीक्षार्थी मोहम्मद कैफ द्वारा प्रश्र पत्र को आउट कर दिया गया। उसके साथी द्वारा पश्र पत्र की फोटो उतार कर पेपर कुछ समय बाद वापिस कमरे में फेंक दिया, जिस पर केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए परीक्षार्थी व उसके साथी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई। उप मण्डल प्रश्र पत्र उड़नदस्ता होडल पलवल द्वारा परीक्षा केन्द्र रावमावि डिगौत पर परीक्षा ड्यूटी के लिए नियुक्त संजीव डागर पीआरटी, दिनेश कुमार पीआरटी, मदन लाल पीआरटी, पंकज चौहान पीआरटी, धन सिंह पीआरटी व सविता पीआरटी को एवं उप मण्डल प्रश्र पत्र उड़नदस्ता तावडू नूंह द्वारा परीक्षा केन्द्र एमएसडी वमावि तावडू 14 पर नियुक्त लिपिक खान मोहम्मद को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story