गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का जल्दी बदलेगा लुक, रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का बजट किया जारी

Gurugram News
X
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का जल्द ही बदल जाएगा लुक।
Gurugram News: विधायक सुधीर सिंगला का कहना है कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। अब इस पर कार्यवाही शुरू हो गई है।

Gurugram News: साइबर सिटी गुड़गांव रेलवे स्टेशन जल्द ही नए लुक में दिखेगा। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली डिवीजन में पड़ने वाले गुड़गांव रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण 'अम्ब्रेला वर्क' के तहत किया जाएगा।

यूटिलिटी सर्विसेज पर, 0.66 करोड़ (0.25 प्रतिशत) डिजाइन पर, 0.31 करोड़ फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे। इस पर कुल 269.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा अन्य कार्यों पर भी बजट का हिस्सा खर्च होगा। इस तरह से देखा जाए तो कुल 295 .28 करोड़ रुपये का बजट रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण

विधायक का कहना है कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। रेल मंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जिस पर कार्यवाही शुरू हो गई है। उन्होंने गुरुग्राम के लोगों को स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दिशा में जारी बजट के लिए शुभकामनाएं दी है।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर गुरुग्राम को आगे बढ़ाने में साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हर खास और आम व्यक्ति, यहां कमाने वाले स्थानीय और प्रवासी मजदूर, कंपनियों के सीईओ और सरकारी तंत्र के अधिकारी सभी लोग गुरुग्राम को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने कहा कि अब रेलवे स्टेशन निश्चित ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के लोगों को जाम से मिलेगी राहत, नजफगढ़-फिरनी रोड होगा चौड़ा, एलिवेटिड कॉरिडोर की योजना टली

रेलवे मंत्रालय ने जताया आभार

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे मंत्रालय का आभार जताया है। आगे कहा कि रेल मंत्रालय ने गुरुग्राम के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। अब आने वाले समय में यहां के लोगों को कई तरह की नई-नई सुविधाएं मिलेगी। भविष्य में लोगों को यहां पर विस्व स्तर की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story