हरियाणा के 'गब्बर' ने राहुल गांधी को दी नसीहत: बोले- पहले टैक्स के बारे में जान लो फिर बयान दो, केजरीवाल पर लगाया ये आरोप

Anil Vij target to Rahul Gandhi and Arvind Kejriwal
X
अनिल विज ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना।
हरियाणा सरकार के कद्दावर नेता अनिल विज ने राहुल गांधी को जानकारी लेकर बोलने की नसीहत दे डाली। साथ ही केजरीवाल पर देश की राजनीति खराब करने का आरोप लगाया।

अपनी बेबाकी और बयानबाजी को लेकर एक अलग पहचान बनाने वाले गब्बर यानी अनिल विज अक्सर किसी न किसी बात को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर अक्सर निशाना साधते रहते हैं। अब उन्होंने राहुल गांधी को सोच समझकर बोलने की नसीहत दे डाली है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि जहां पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, उन्हें वहां से भी हट जाना चाहिए।

गब्बर ने दी राहुल गांधी को नसीहत

हाल ही में राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि देश में भारतीय कर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। इस पर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय कर का ढांचा कांग्रेस के राज से बना हुआ है। उसमें सुधार किया गया और उसे जीएसटी बनाया गया। उन्होंने ये भी कहा कि शायद राहुल गांधी नहीं जानते कि उनके प्रतिनिधि भी उसी सभा में होते हैं। पहले उन्हें हर मामले की जानकारी लेनी चाहिए और फिर बोलना चाहिए।

हर वक्त ईवीएम का रोना रोते रहते हैं-अनिल विज

हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर दिल्ली में रिव्यू मीटिंग की गई। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम के मुद्दे उठाने की बात कही थी। इसका जवाब देते हुए गब्बर ने कहा कि कांग्रेस हर वक्त रोती रहती है और अपनी हार के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं ठहराते। जब भी हार जाते हैं, बस ईवीएम का रोना रोने लगते हैं। जहां पर कांग्रेस की सरकार है, वहां से भी इन्हें हट जाना चाहिए।

केजरीवाल पर भी हुए हमलावर

अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल के भाजपा और कांग्रेस के मुफ्त बिजली ने देने वाले बयान को लेकर कहा 'अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सरकारों को मुफ्त चीजें बांटने से पहले सोचना चाहिए। केजरीवाल ने फ्री की चीजें और ऐसी बयानबाजी करके सारे देश की राजनीति को खराब कर दिया है। लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली की किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। इससे जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है कि केजरीवाल की नीतियां ठीक नहीं हैं।'

राहुल गांधी को कांग्रेस के लिए बताया था अशुभ

बता दें कि हाल ही में अनिल विज ने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि राहुल कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा के लिए हैं। राहुल गांधी के कदम जहां पर भी पड़ते हैं, भाजपा वहां से जीत जाती है और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है। अगर कांग्रेस को हार से बचना है, तो उन्हें राहुल गांधी पर कंट्रोल करना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story