हरियाणा में शहीद प्रदीप नैन का अंतिम संस्कार: तिरंगा लेकर पहुंचा पूरा गांव, पिता बोले- जुनूनी था बेटा

Haryana Soldier Martyred
X
हरियाणा में शहीद प्रदीप नैन का अंतिम संस्कार।
Haryana Soldier Martyred: जम्मू-कश्मीर में हुई आंतकी मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के प्रदीप का आज अंतिम संस्कार किया गया।

Haryana Soldier Martyred: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई आंतकी मुठभेड़ में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान प्रदीप नैन जींद जिले के नरवाना के रहने वाले थे। प्रदीप अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनका पार्थिव शरीर गांव जाजनवाला लाने के बाद, आज सोमवार को लांस नायक पैरा कमांडो को उनके गांव में अंतिम विदाई दी गई।

शहीद प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लपेट कर उनके घर लाया गया, तो उनके साथ गाड़ियों और बाइकों का लंबा काफिला भी देखने को मिला। गांव के लोगों ने घरों से निकलकर प्रदीप नैन अमर रहे के नारे लगाए। प्रदीप नैन के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव के बच्चे-बच्चे के हाथ में तिरंगा था और हर कोई प्रदीप नैन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचा।

पिता ने कहा जुनून था बेटा

इस मौके पर शहीद के पिता बलवान सिंह ने कहा कि बेटे की शहादत पर हमें गर्व है। उनके बेटे को कमांडो बनने का बड़ा जुनून था, वह कहता था कमांडो बनकर बताऊंगा। उसके अंदर किसी चीज का डर नहीं था। कुछ दिन पहले ही बेटे ने कहा था कि 15-20 दिनों की छुट्टी लेकर आऊंगा, लेकिन अब वह तिरंगे में ही लिपट कर आया है।

टुकड़ी को लीड कर रहे थे नैन

प्रदीप नैन के बैच मैट मोहित शर्मा ने बताया कि नैन 15 से 20 ऑपरेशन में भाग ले चुके थे, जिसमें वह चाइना बार्डर पर भी तैनात रहे थे। वह अक्सर ऑपरेशन के दौरान सबसे आगे जाने की बात कहता रहते थे। उन्हें कभी भी किसी हमले का डर नहीं लगा। नैन को दिल्ली में 63 कालवरी में सर्वश्रेष्ठ वारियर के खिताब से नवाजा गया था।

Also Read: रेवाड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, शहर के 99 लापता लोगों को ढूंढ निकाला, एसपी ने अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में भी सर्च ऑपरेशन में प्रदीप नैन को भेजा गया था। जहां पैरा कमांडो के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी थे और नैन जवानों की टुकड़ी को लीड कर रहे थे। कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लगभग 5 आतंकियों को मार गिराया था, जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story