पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का भाजपा-जजपा पर तंज: गठबंधन के सिर्फ किरदार बदले, लेकिन उनका गठजोड़ वही

Former CM Bhupendra Hooda talking to journalists.
X
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भातपा को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बीजेपी को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करवाकर विधानसभा चुनाव करवाने चाहिए।

Haryana : पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सबको मालूम था एक दिन बेवफा यार बदलेंगे, नाटक वहीं रहेगा, सिर्फ किरदार बदलेंगे। तुम सीएम बदलते रहना, हम पूरी सरकार बदलेंगे। नए मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर बोलते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है, इसलिए उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बीजेपी को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करवाकर विधानसभा चुनाव करवाने चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सीएम व डिप्टी सीएम हटाकर भाजपा ने मानी हार

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को हटाकर बीजेपी ने अपनी हार मान ली है। बीजेपी ने खुद माना है कि साढ़े 9 साल से हरियाणा में ऐसी सरकार चल रही थी, जिसके पास चुनाव में बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए अब पार्टी को सरकार का स्वरूप बदलने और गठबंधन तोड़ने का प्रपंच रचना पड़ा। जबकि सच्चाई गठबंधन टूटने के अगले ही दिन जनता के सामने आ गई। क्योंकि यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने अपने विधायकों को सदन में गैरहाजिर रहने के लिए व्हिप जारी किया हो। जेजेपी ने ऐसा व्हिप जारी करके सीधे तौर पर बीजेपी सरकार के विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।

जेजेपी का गठबंधन तोड़ने का मकसद चुनाव में भाजपा की मदद करना

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ही जेजेपी है, इसलिए जेजेपी आज भी बीजेपी के विरुद्ध वोट नहीं करना चाहती। गठबंधन तोड़ने का मकसद भी चुनाव में बीजेपी की मदद करना है। जेजेपी चुनावों में बीजेपी के हिसाब से टिकट आवंटन करेगी ताकि कांग्रेस को मिलने वाली सत्ता विरोधी वोटों को बांटा जा सके। लेकिन जनता के सामने जेजेपी की सच्चाई उजागर हो चुकी है। जनता 2019 की तरह बहकावे में नहीं आएगी क्योंकि जजपा का विश्वासघात पहले ही उसके 5 साल बर्बाद कर चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story