गन्नौर की रबड़ फैक्टरी में लगी आग: दवा फैक्टरी भी आग की चढ़ी भेंट, छत पर सो रहे मजदूर ने छलांग लगाकर बचाई जान

Workers evacuate goods after a fire broke out at the Pepcoat India Pvt Ltd factory
X
पेपकोट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आग लगने के बाद सामान बाहर निकालते कर्मचारी।
सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रबड़ फैक्टरी में अचानक आग लग गई, जिसके कारण आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी भी चपेट में आ गई। छत पर सो रहे कर्मचारी ने कूदकर जान बचाई।

गन्नौर/सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 660 नंबर रबड़ फैक्टरी में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेज फैल गई कि फैक्टरी के पीछे लगती 639 नंबर आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी को भी आग ने चपेट में ले लिया। फैक्टरी में एक मजदूर छत पर सो रहा था। जब देर रात अचानक आग लगी तो वह एक दम उठा। आग को ज्यादा फैलता देख उसने आव देखा न ताव और सीधे फैक्टरी की छत से छलांग लगा दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं आग की सूचना पर बड़ी दमकल केंद्र से टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से दोनों फैक्ट्रियों में काफी नुकसान हुआ।

पेपर केमिकल फैक्टरी में भी लगी आग

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को 247 नंबर पेपकोट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में भी आग लग गई। फैक्टरी में पेपर केमिकल तैयार किए जाते हैं। फैक्टरी में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद कर्मचारियों ने फैक्टरी से ज्वलनशील सामान बाहर निकालना शुरू किया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। आग लगने की सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग फैक्टरी की टीन तक पहुंच गई। जिसके बाद गन्नौर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों ने मिल कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई।

चरखी दादरी के रावलधी में पशु डेयरी व मकान में लगी आग

चरखी दादरी के गांव रावलधी में एक पशु डेयरी व मकान में आग लग गई। आग से डेयरी व मकान में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण कई पशु, एक ट्रैक्टर, बाइक व अनाज सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story