Fatehabad Accident: लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो मजदूरों की मौत

Fatehabad Accident
X
लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी।
फतेहाबाद जिले के गांव गिलांखेड़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मृतक सिरसा के रहने वाले हैं और रतिया से ट्रैक्टर पर वापस सिरसा जा रहे थे।

Fatehabad Accident: फतेहाबाद जिले के गांव गिलांखेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक सिरसा के रहने वाले हैं और रतिया से ट्रैक्टर पर वापस सिरसा जा रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर पलटने से दोनों उसके नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा के थेहड़ मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय बलबीर और 50 वर्षीय राजू दोनों मजदूरी का काम करते थे।

ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से मौत

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोनों रतिया क्षेत्र में लकड़ी के गुटके भरने के लिए आए थे और रात को ट्राली में गुटके लोड कर वापस सिरसा की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर बलबीर सिंह चला रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव दरियापुर और गिल्लाखेड़ा के बीच पहुंचे, तो ट्रैक्टर के आगे अचानक कोई जानवर आ गया। इस पर बलबीर सिंह ने अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। सूचना पाकर आज शनिवार सुबह मृतकों के परिजन फतेहाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचे। बलबीर के एक लड़का और दो लड़कियां हैं। वहीं, राजू की एक लड़की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story