एल्विश यादव स्‍नेक वेनम मामला: PFA अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, पंजाब और हरियाणा HC में दायर की याचिका

Elvish Yadav Snake Senom Case
X
एल्विश यादव स्‍नेक वेनम मामला।
Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव स्‍नेक वेनम मामले में जिला अदालत में याचिका दायर कर कार्रवाई करने की मांग कि गई।

Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव स्‍नेक वेनम मामले में जिला अदालत में याचिका दायर कर कार्रवाई करने की मांग कि गई। जिसे लेकर याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में याचिकाकर्ता ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि केस वापस ना लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इसमें चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले अदालत में अब 18 अप्रैल, 2024 को सुनवाई होगी।

सोशल मीडिया द्वारा बनाया जा रहा था दबाव

पीपल फार एनिमल (PFA)के अधिकारी सौरभ गुप्ता के अधिवक्ता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में डीजीपी हरियाणा , गृह मंत्रालय, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम और थाना प्रभारी बादशाहपुर को पार्टी बनाया गया है उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता से लगातार सोशल मीडिया पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के आदेश दिया है। वहीं, इस केस की सुनवाई जसजीत सिंह बेदी की बेंच में चल रही है।

Also Read: फिर बढ़ सकती है एल्विश की मुश्किलें, अब गुरुग्राम पुलिस करेगी इस मामले में पूछताछ

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को दिया था पत्र

याचिकाकर्ता सौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एक गाने में दूसरे देश के सांप के इस्तेमाल करने पर एल्विश यादव पर कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 5 मार्च 2024 को मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने अदालत में पत्र दाखिल कर जान का खतरा बताया था। इस पर कोर्ट ने पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे। गुरुग्राम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में चल रही है और इस मामले में 28 मार्च को सुनवाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story