एनजीटी के फरमान का असर: सरकार ने की पुरानी बसों को हटाने की तैयारी, साल के अंत तक दिल्ली के रूटों से होंगी गायब  

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
एनजीटी के फरमान के बाद हरियाणा के विभिन्न जिलों से दिल्ली जाने वाली सैकड़ों बसों को रूट से हटाने की तैयारी है। हरियाणा सरकार बीएस-3 बसों को हटाने की तैयारी में जुटी हुई है।

Haryana: हरियाणा के विभिन्न जिलों से दिल्ली जाने वाली सैकड़ों बसों को रूट से हटाने की तैयारी है। हरियाणा सरकार बीएस-3 बसों को हटाने की तैयारी में जुटी हुई है। विभाग इस साल के अंत तक इन सभी बसों को दिल्ली जाने वाले रूट से हटा देगा। वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे राज्यों से आने वाली प्रदूषित ईंधन पर चलने वाली बसों को 31 मार्च 2025 तक स्वच्छ ईंधन में बदलने का अल्टीमेटम दिया है। हरियाणा में बीएस 3 की करीब एक हजार बसें हैं। इनमें से 500 बसें एनसीआर डिपो में चलती हैं। परिवहन विभाग इन सभी बसों को धीरे-धीरे कंडम कर देगा।

अक्टूबर के अंत तक दिल्ली एनसीआर होता है प्रदूषित

बता दें कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर का एरिया प्रदूषण की चपेट में आ जाता है। लोगों को सांस लेना तक दूभर होता है। प्रदूषण फैलाने में डीजल बसों का भी अहम रोल है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वायु गुणवत्ता आयोग ने ऐसी बसों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिनसे प्रदूषण फैलता है। आने वाले वक्त में दिल्ली में सिर्फ उन्हीं बसों को जाने की इजाजत होगी, जो स्वच्छ ईंधन से चलेंगी। इनमें सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस छह की बस शामिल होंगी। आयोग ने हरियाणा समेत अन्य राज्यों को डीजल बसों को हटाने का अल्टीमेटम दे रखा है। हरियाणा सरकार ने भी इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार कर रखी है।

दिल्ली जाने वाली सभी बस होंगी बीएस-6

परिवहन विभाग के अनुसार हरियाणा डिपो से दिल्ली जाने वाली सभी बसें बीएस-6 मानक वाली होंगी। इन बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है। हरियाणा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 तक बीएस 6 मानक वाली 650 बसों को खरीदने का लक्ष्य रखा है। जैसे-जैसे यह बसें आती जाएंगी, बीएस-3 बसों को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। हरियाणा में बीएस 3 की कुल 1030 बसें हैं। वहीं, बीएस-4 जो बसें एनसीआर के डिपो में तैनात हैं, उन्हें दूसरे डिपो में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। हरियाणा के बेड़े में कुल 4227 बसें शामिल हैं। इनमें 3203 प्लेन बसें, 6 वोल्वो, 12 मर्सिडीज, 153 एचवीएसी, तीन सीएनजी 10 सेमी लो फ्लोर बसें और 278 मिनी बसें शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story