पुलिस चौकी प्रभारी पर भड़के शिक्षामंत्री बोले-तेरे घर के सामने वेश्यावृत्ति हो तब तेरे को पता चलेगा, एसपी करेंगे जांच

Education Minister Mahipal Dhanda hearing the complaints.
X
जींद परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतों की सुनवाई करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा।
जींद में आयोजित हुई जिला परिवेदना समिति में रखी गई कुल 21 शिकायतों में से 12 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि 9 शिकायतों को पेंडिंग रखा गया है।

जींद। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जिला परिवेदना समिति की बैठक में पटियाला चौक चौकी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। नरवाना रोड स्थित सुंदर नगरवासियों ने एक निजी होटल में अनैतिक कार्यों की शिकायत की। इस पर शिक्षा मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी को लताड़ते हुए कहा कि तेरे घर के सामने वेश्यावृत्ति हो तब तेरे को पता चलेगा। उन्होंने टर्मिनेट करने की बात भी कह डाली। शिकायतकर्ताओं की मांग के अनुरूप समय-समय पर होटल पर औचक निरीक्षण किया जाए। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने एसपी को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

विधायक का फोन न उठाता, जबरन वीआरएस देकर घर बैठा दूंगा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा नरवाना बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता के खिलाफ शिकायत सुन रहे थे। किसान का कहना था कि उसके खेत से बिजली लाइन जाने की शिकायत लेकर कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में गए थे। कार्यकारी अभियंता ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर उन्होंने अभद्र व्यवहार करने वाले के चार्जशीट करने की बात कह डाली। इसी दौरान उचाना के विधायक ने फोन न उठाने की बात भी कही। इस पर मंत्री महिपाल ढांडा भड़क उठे और लताड़ लगाते हुए आमजन के साथ आचरण सुधारने की बात कहते हुए जबरन वीआरएस देकर घर बैठाने की बात कहते हुए उन्हें लास्ट वार्निंग दी।

भैंस लोन की किस्त नहीं मिलने पर बैंक अधिकारी को लगाई फटकार

महिपाल ढांडा ने राम कॉलोनी निवासी कविता की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भैंस लोन की किस्त बैंक द्वारा न देने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बिना कारण किसी भी पात्र व्यक्ति को परेशान न किया जाए। अंत्योदय योजना के तहत प्रदेश सरकार का उद्देश्य गरीब व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ना है। उन्होंने बैंक को फटकार लगाते हुए कहा कि बैंक द्वारा सात दिन के अंदर पात्र को बकाया किस्त देना सुनिश्चित करें अन्यथा उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मजदूर को कन्यादान की पूरी राशि नहीं मिली

शास्त्री नगर निवासी विजय कुमार नजदीक काठमंडी की कन्यादान सम्बन्धित शिकायत पर जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि उचाना विधायक तथा उपायुक्त इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक करे, जिससे कन्यादान एवं लेबर विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभ बारे आवेदनों की यथास्थिति का पता कर चल सके। आरोप है कि उसे कन्यादान की पूरी राशि नहीं मिली। इस शिकायत के मामले में किसी प्रकार की अनियमियता व अभद्र व्यवहार मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

21 में से 12 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा वीरवार को डीआरडीए हाल में परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में कुल 21 शिकायतें रखी गई थीं। इसमें 12 का निपटरा कर दिया गया, जबकि नौ शिकायतों को पेंडिंग रखा गया है। बैठक में उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य, भाजपा नेता रुद्राक्ष मिढ्ढा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story