घरेलु कलह ने लील ली जिंदगी: फांसी के फंदे पर लटकी विवाहिता, 4 साल पहले हुआ था विवाह 

Police and FSL experts investigating at the incident site in Sainipura, Rohtak
X
रोहतक के सैनीपुरा में घटनास्थल पर जांच करती पुलिस व एफएसएल एक्सपर्ट। 
रोहतक में घरेलु कलह से परेशान होकर सैनीपुरा निवासी एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Rohtak: घरेलु कलह से परेशान होकर सैनीपुरा निवासी एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ससुरालजनों को जैसे ही पता चला, उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई डेड हाउस भेज दिया। आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसके पीछे घरेलु कलह ही बताई जा रही है। पुलिस मायके पक्ष के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

4 साल पहले हुआ था विवाह, डेढ साल का है बेटा

जानकारी अनुसार सैनीपुरा निवासी युवक के साथ सिरसा के डबवाली की रहने वाली ज्योति का विवाह करीब चार साल पहले हुआ था। उनका करीब डेढ साल का एक बेटा भी है। अक्सर पति पत्नी के बीच कहासुनी होती थी। इसी बीच शनिवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला ने फांसी का फंदा लगा लिया। आत्महत्या के पीछे घरेलु कलह को ही वजह बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस मृतका के मायके पक्ष वालों का इंतजार कर रही है। उनके बयान पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

घरेलु कलह के कारण महिला ने मौत को लगाया गले

पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सैनीपुरा में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पति पत्नी के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी बीच महिला ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और मृतका के मायके पक्ष को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मायके पक्ष के बयान लेकर मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story