Rewari में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव: गला दबाकर की गई हत्या, हाथ-पैर बांधकर नेशनल हाइवे के पास फेंका

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
हरियाणा के रेवाड़ी में नेशनल हाइवे के पास एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। युवक के हाथ पैर कपड़े से बंधे हुए थे। गले पर भी कपड़ा बंधा हुआ था।

Rewari: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे के सर्विस रोड पर संगवाड़ी फ्लाईओवर के पास मंगलवार सुबह एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। मृतक के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। उसके गले पर भी कपड़ा बंधा मिला है, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को बावल अस्पताल के शव गृह में 72 घंटों के लिए रखवा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कपड़े से बंधे हुए थे हाथ पैर, शव से उठ रही दुर्गंध

संगवाड़ी के पास फ्लाईओवर से कुछ दूरी पर सर्विस लेन के पास सुबह करीब 30 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कसोला पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कसोला पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे और उसके गले पर भी कपड़ा बंधा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। शव से उठ रही दुर्गंध से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के पुलिस थानों के साथ-साथ राजस्थान के पुलिस थानों को भी शव की सूचना दी गई है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी बावल

शव की सूचना मिलने के बाद डीएसपी बावल नरेंद्र सिंह सांगवान मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को बावल सीएचसी के शव गृह में रखवा दिया गया। एसएचओ शिव दर्शन ने बताया कि आरंभिक दृष्टि से युवक की हत्या गला दबाकर की गई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास भी कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story