शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा उद्धार: शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ से 658 गांवों में होगा निर्माण 

Powergrid and Panchayat Department officials signing the agreement in Gurugram.
X
गुरुग्राम में समझौता पर हस्ताक्षर करते पावरग्रिड व पंचायत विभाग के अधिकारी। 
हरियाणा के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट व कब्रिस्तानों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पावरग्रिड व विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एमओयू हुआ।

चंडीगढ़: भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनाल, पानीपत, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुन:उद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक समझौता (Agreement) ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम ने कहा कि सीएसआर स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियां अतुलनीय योगदान दे रही हैं।

एमओयू पर डॉ. जेके अभीर व संजय कुमार ने किए हस्ताक्षर

एमओयू पर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डॉ. जे. के. अभीर और पॉवरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए। चेयरमैन आर.के. त्यागी ने बताया कि शिवधाम और कब्रिस्तान के पुन: उद्धार के लिए 49 करोड़ 94 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। एमओयू के तहत इन सभी 658 शिवधाम की चारदीवारी व पक्का रास्ता बनवाया जाएगा। इनमें शेड और पेयजल का प्रबंध किया जाएगा।

658 गांवों की आबादी है 40 लाख

डॉ. जयकिशन अभीर ने बताया कि 658 गांवों की आबादी करीब 40 लाख है। करनाल जिला के 198 गांवों में शिवधामों के पुनर्निर्माण पर 10 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपए, कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) जिला में 237 गांवों के शिवधाम पर 18 करोड़ 46 लाख 29 हजार रुपए, पानीपत के 106 गांवों में पांच करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपए तथा रेवाड़ी जिला के 117 गांवों में 15 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवंबर 2018 में प्रदेश में सीएसआर बोर्ड का गठन किया गया था, जिसे मार्च, 2021 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट बना दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story