पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सीएम सैनी: 1157 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के दिए निर्देश, 450 पाकिस्तानियों की होगी वापसी

CM Saini gave these instructions to the officials regarding the Pahalgam terrorist attack
X
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीएम सैनी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि 27 अप्रैल तक हरियाणा में मौजूद 450 से ज्यादा पाकिस्तानी हरियाणा से बाहर चले जाएं। 

CM Naib Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिविल सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न हुई स्थिति, समस्या और समाधानन के बारे में चर्चा की गई। सीएम सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंद करते हुए साफ कहा कि आतंकवाद जैसे कुकृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में दिए गए खास निर्देश
इसके अलावा उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। सीएम ने कहा कि छात्रों की समस्याओं और चिंताओं को प्राथमिकता से सुना और सुलझाया जाए। साथ ही उन्हें सुरक्षा और भरोसे का माहौल दिया जाए। इसके अलावा हरियाणा में मौजूद 450 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को हरियाणा से बाहर भेजना भी सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ें: Video: पहलगाम आतंकी हमला... दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ऑफिस में काटा गया केक? वीडियो Viral

27 अप्रैल से पहले हरियाणा छोड़ें पाकिस्तानी
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, सीएम ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के हरियाणा छोड़ने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2025 है। हालांकि चिकित्सा वीजाधारकों, के लिए हरियाणा छोड़ने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 है। वहीं राजनयिक वीजा, आधिकारिक वीजा और लंबी अवधि के वीजा वाले पाकिस्तानियों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।

सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सही से हो रहा है या नहीं? वहीं राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

'कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा करें सुनिश्चित'
सीएम ने कश्मीरी छात्रों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 1157 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन को छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने और उन्हें भरोसे का माहौल देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से बाहर जाएं पाकिस्तानी नागरिक: केंद्र का फैसला सख्ती से होगा लागू, असमंजस में पाकिस्तान से आए हिंदू

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story